Parliament Session 2025: राज्यसभा में बुधवार को भाजपा सांसद डॉ. मेधा विश्राम कुलकर्णी ने हलाल सर्टिफिकेशन के दायरे और इससे जुड़ी प्रक्रियाओं पर गंभीर आपत्तियां जताईं। उन्होंने कहा कि हलाल मूलतः मांस और इस्लामिक पद्धति से जुड़े नियमों का विषय है, लेकिन वर्तमान में प्लास्टिक, सीमेंट, केमिकल, दूध, चीनी, तेल और यहां तक कि औषधियों जैसे गैर-मांस व गैर-खाद्य उत्पादों को भी हलाल प्रमाणपत्र दिए जा रहे हैं, जो तर्कसंगत नहीं है। सांसद मेधा कुलकर्णी ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि हलाल पूरी तरह धार्मिक अवधारणा है, इसलिए इसका दायरा केवल मांस तक सीमित रहना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि सामान्य उपयोग की वस्तुओं को धार्मिक आधार पर प्रमाणित किए जाने की आवश्यकता क्यों पैदा हो रही है।
कुलकर्णी ने सदन में कहा कि मीट का हलाल सर्टिफिकेट किसी धार्मिक संस्था द्वारा नहीं बल्कि सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक सेकुलर राष्ट्र है, जहां विभिन्न धर्मों, परंपराओं और आस्थाओं के लोग रहते हैं। ऐसे में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों को अनिवार्य रूप से बाजार में लागू करना उन समुदायों की भावनाओं के विपरीत है जो हलाल मांस का सेवन नहीं करते, जैसे कि हिंदू और सिख समाज। उन्होंने यह मुद्दा भी उठाया कि इस प्रकार के धार्मिक सर्टिफिकेशन को व्यापक उत्पादों पर लागू करना संविधान द्वारा दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों के भी विरुद्ध जाता है।
सांसद ने सदन में यह कहते हुए चिंता जताई कि न सिर्फ खाद्य पदार्थ बल्कि सीमेंट, प्लास्टर, केमिकल और विभिन्न कंस्ट्रक्शन मटेरियल जैसी वस्तुओं को भी हलाल सर्टिफिकेशन दिया जा रहा है। उनका कहना था कि ऐसे उत्पादों का धर्म से कोई संबंध नहीं है, इसलिए यह प्रक्रिया संदेह पैदा करती है और बाजार में अनावश्यक जटिलता लाती है। उन्होंने इसे ‘‘अतार्किक’’ और ‘‘धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के विपरीत’’ बताया।
सदन में मेधा कुलकर्णी ने कुछ मेडिकल अध्ययनों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि हलाल पद्धति से काटे गए मांस के बारे में कुछ शोध संभावित स्वास्थ्य जोखिमों का संकेत देते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि इन अध्ययनों की व्यापक वैज्ञानिक पुष्टि आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ‘‘सर्टिफिकेशन चार्जेस’’ भी उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालते हैं, जो बाजार की पारदर्शिता और उपभोक्ता स्वतंत्रता को प्रभावित करता है।
सांसद ने सरकार से मांग की कि भारत में एफएसएसएआई और एफडीए जैसी संस्थाओं के पहले से मौजूद होने पर भी धार्मिक संस्थाओं को प्रमाणन के अधिकार क्यों दिए जा रहे हैं, इसकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि यदि मांस का हलाल प्रमाणन आवश्यक है, तो इसे सरकारी नियंत्रण में रखा जाए ताकि प्रमाणन शुल्क सीधे सरकारी खजाने में जमा हो सके। साथ ही, गैर-मांस और गैर-खाद्य वस्तुओं पर जारी हलाल सर्टिफिकेशन को तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए।
अन्य प्रमुख खबरें
तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में लालू परिवार की "सियासी खिचड़ी", एकता का सन्देश
गौरव वल्लभ का ओवैसी पर पलटवार, बोले- उन्हें मुस्लिम समाज से मतलब नहीं
सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले से राजनीति में हलचल, टीएमसी पर हमलावर हुई बीजेपी
अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा, सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा
बंगाल भाजपा का संगठनात्मक दांव: नई कार्यकारिणी के साथ चुनावी बिगुल
वेनेजुएला संकट पर भारत की चिंता, जयशंकर का संवाद और शांति पर जोर
शुभेंदु अधिकारी बोले- मतुआ समाज को भ्रमित कर रहीं सीएम ममता, बीजेपी शरणार्थियों के साथ
बांग्लादेश चुनाव 2026: बीएनपी की कमान तारिक रहमान के हाथ, सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव
बीएमसी चुनाव : शिवसेना (यूबीटी) ने की 40 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड