Election 2025: देश में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग लगातार कदम उठा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव और सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही 6 अक्टूबर से इन चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू हो चुकी है। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने एक अहम दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी राजनीतिक दलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
आयोग ने कहा है कि डिजिटल युग में प्रचार के साधन बदल चुके हैं, लेकिन आचार संहिता के नियम डिजिटल माध्यमों पर भी उतनी ही सख्ती से लागू होते हैं जितने जमीनी प्रचार में। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान, पोस्ट, वीडियो और कंटेंट पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की गलत, झूठी या भ्रामक जानकारी, विशेषकर एआई टूल्स द्वारा तैयार 'डीप फेक' वीडियो, को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आयोग ने विशेष रूप से राजनीतिक दलों, उनके प्रवक्ताओं, स्टार प्रचारकों और उम्मीदवारों से अपील की है कि वे डिजिटल रूप से बदले गए किसी भी कंटेंट को पोस्ट करते समय यह स्पष्ट रूप से उल्लेख करें कि वह 'एआई-जेनरेटेड', 'डिजिटली एनहांस्ड' या 'सिंथेटिक कंटेंट' है। इसका उद्देश्य जनता को भ्रम से बचाना है। चुनाव आयोग ने यह भी दोहराया कि किसी भी प्रत्याशी या दल के खिलाफ केवल उनकी नीतियों, कार्यों और रिकॉर्ड पर आधारित आलोचना की जानी चाहिए, न कि उनके व्यक्तिगत जीवन पर कोई टिप्पणी। साथ ही, बिना प्रमाण के किसी भी प्रकार का आरोप लगाना या जानबूझकर गलत जानकारी फैलाना चुनाव नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।
वर्तमान परिदृश्य में जहां एआई तकनीक तेजी से विकसित हो रही है, आयोग ने इस बात पर जोर दिया कि तकनीक का इस्तेमाल जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया निगरानी तंत्र को पहले से अधिक मजबूत किया गया है और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि किसी भी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप हों।
अन्य प्रमुख खबरें
बंगाल भाजपा का संगठनात्मक दांव: नई कार्यकारिणी के साथ चुनावी बिगुल
वेनेजुएला संकट पर भारत की चिंता, जयशंकर का संवाद और शांति पर जोर
शुभेंदु अधिकारी बोले- मतुआ समाज को भ्रमित कर रहीं सीएम ममता, बीजेपी शरणार्थियों के साथ
बांग्लादेश चुनाव 2026: बीएनपी की कमान तारिक रहमान के हाथ, सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव
बीएमसी चुनाव : शिवसेना (यूबीटी) ने की 40 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग