नई दिल्ली : भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनने पर सीपी राधाकृष्णन को देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। एक समर्पित लोक सेवक के रूप में, उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया है। मैं उनके सफल उपराष्ट्रपति कार्यकाल और जनता की सेवा की कामना करता हूँ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में कहा, "भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई। आपका ज्ञान और अनुभव हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत करेगा, ताकि लोगों की बेहतर सेवा की जा सके।" केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपका समृद्ध प्रशासनिक अनुभव और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता निश्चित रूप से राष्ट्र का कई तरह से मार्गदर्शन करेगी। मुझे विश्वास है कि राज्यसभा के सभापति के रूप में आपकी भूमिका हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेगी और भारत की प्रगति में सकारात्मक योगदान देगी। आपके आगामी सफल और प्रेरक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
इन नेताओं ने भी दी उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई
केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। उनके अनुभव और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता से राष्ट्र को बहुत लाभ होगा। मैं उनकी नई संवैधानिक भूमिका में उनकी सफलता की कामना करता हूं।" ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "सीपी राधाकृष्णन जी को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और संसदीय परंपराओं को मजबूत करने के लिए एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे ने भी दी बधाई
इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह एनडीए और पूरे देश के लिए खुशी और गर्व का दिन है। मुझे सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं। मैं उनका हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। एकनाथ शिंदे ने कहा, "जब वे महाराष्ट्र आए थे, तो हमने उनसे कहा था कि आप जैसे व्यक्ति का महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में होना राज्य के लिए सौभाग्य की बात है। अब राज्यपाल के पद पर रहते हुए उन्होंने उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
CP Radhakrishnan बने देश के नए उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई
Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'ट्रंप टैरिफ' पर जताई चिंता, मोदी सरकार को दी ये सलाह
बंगाल विधानसभा में BJP-TMC के विधायक भिड़े, जमकर हुई हाथापाई, शंकर घोष और अग्निमित्रा निलंबित
China Military Parade 2025: चीन का विक्ट्री डे परेड और शी जिनपिंग की अमेरिकी नीति पर दो टूक टिप्पणी
तेलंगाना में सियासी भूचालः KCR ने अपनी ही बेटी के. कविता को पार्टी से निकाला, लगे ये गंभीर आरोप
Women Empowerment: विकसित भारत का आधार हैं महिलाएं : पीएम मोदी
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का हमला: 'वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं'
मायावती का बड़ा ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा , आकाश आनंद को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
PM Modi के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर भड़के अमित शाह, कहा- माफी मांगें राहुल गांधी
BIhar Election 2025: एक-दूसरे को नीचा दिखाने की सस्ती राजनीति से देश का माहौल खराब ना करें: मायावती
प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, 5400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन