नई दिल्ली : भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनने पर सीपी राधाकृष्णन को देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। एक समर्पित लोक सेवक के रूप में, उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया है। मैं उनके सफल उपराष्ट्रपति कार्यकाल और जनता की सेवा की कामना करता हूँ।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में कहा, "भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई। आपका ज्ञान और अनुभव हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत करेगा, ताकि लोगों की बेहतर सेवा की जा सके।" केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपका समृद्ध प्रशासनिक अनुभव और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता निश्चित रूप से राष्ट्र का कई तरह से मार्गदर्शन करेगी। मुझे विश्वास है कि राज्यसभा के सभापति के रूप में आपकी भूमिका हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेगी और भारत की प्रगति में सकारात्मक योगदान देगी। आपके आगामी सफल और प्रेरक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
इन नेताओं ने भी दी उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई
केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। उनके अनुभव और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता से राष्ट्र को बहुत लाभ होगा। मैं उनकी नई संवैधानिक भूमिका में उनकी सफलता की कामना करता हूं।" ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "सीपी राधाकृष्णन जी को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और संसदीय परंपराओं को मजबूत करने के लिए एक सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे ने भी दी बधाई
इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह एनडीए और पूरे देश के लिए खुशी और गर्व का दिन है। मुझे सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं। मैं उनका हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त करता हूं। एकनाथ शिंदे ने कहा, "जब वे महाराष्ट्र आए थे, तो हमने उनसे कहा था कि आप जैसे व्यक्ति का महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में होना राज्य के लिए सौभाग्य की बात है। अब राज्यपाल के पद पर रहते हुए उन्होंने उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब