Congress Shares PM Modi AI Video : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और चर्चित प्रवक्ता रागिनी नायक (Ragini Nayak) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पहले ट्विटर) पर PM नरेंद्र मोदी का AI से बना एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पीएम मोदी एक रेड कार्पेट इवेंट में चाय बेचते हुए दिखाया गया। वीडियो में उनके एक हाथ में चाय की केतली और दूसरे हाथ में चाय का गिलास है। बैकग्राउंड में इंटरनेशनल झंडे और भारतीय तिरंगा भी दिख रहा है। वीडियो में AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए PM मोदी की आवाज भी सुनाई दे रही है, जिसमें वे जोर-जोर से कह रहे है, "चाय बोलो, चाय।" रागिनी नायक ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, "अब ई कौन किया ?" और एक हंसने वाला इमोजी भी जोड़ा।
संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन रागिनी (Ragini Nayak) के इस एआई वीडियो पर सियासी बवाल मच गया। भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू हो गया। BJP ने कांग्रेस की इस हरकत को शर्मनाक बताया। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर एक पोस्ट में लिखा, "मशहूर कांग्रेस OBC समुदाय के एक मेहनती प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।" वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी 140 साल में एक भी लीडर नहीं दे पाई, वह अब AI वीडियो बनाकर अपनी पॉलिटिकल बैंकरप्सी छिपाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस का असली हाईकमान अब AI है, क्योंकि पार्टी में दिमाग नहीं बचा है।
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि PM मोदी के संघर्ष का मजाक उड़ाना देश के हर गरीब और मेहनती नागरिक का अपमान है, और यह अपमान कांग्रेस को बहुत महंगा पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में न तो ओरिजिनैलिटी है और न ही मुद्दे। संघर्ष की आग से लीडरशिप हासिल करने वाले व्यक्त के जीवन-संघर्ष का मजाक उड़ाकर, कांग्रेस पार्टी ने मतलबीपन का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। यह काम दिखाता है कि कांग्रेस का असली हाईकमान अब AI है, क्योंकि पार्टी में दिमाग ही नहीं बचा है। सवाल यह है कि कांग्रेस को मेहनत करने वाला भारत खटकता क्यों है? मोदी के संघर्ष का मज़ाक उड़ाना देश के हर गरीब और मेहनती नागरिक का अपमान है, और यह अपमान कांग्रेस को बहुत महंगा पड़ेगा।
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “जिन्हें सब कुछ चांदी की थाली में परोसकर मिलता है, वे एक आम भारतीय की जिंदगी को नहीं समझते। ‘राजकुमार’ और उनके समर्थक कभी नहीं समझ पाएंगे कि संघर्ष की आंच में तपने का क्या मतलब होता है, और उस आंच में तपकर उठने के बाद लोगों की जिदगी बदलने और उनका प्यार पाने का क्या मतलब होता है। शायद इसी कमी को छिपाने के लिए कांग्रेस पार्टी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने के लिए गुमराह करने वाले AI से बने वीडियो का सहारा ले रही है। "जिन लोगों ने कभी संघर्ष नहीं देखा या ज़मीन की सच्चाई का अनुभव नहीं किया, वे मेहनत की कीमत नहीं समझ सकते, लेकिन वे भूल जाते हैं कि वही "चाय वाला" इसी देश की मिट्टी से उठा और आज दुनिया के मंच पर भारत को एक नई पहचान और मज़बूत लीडरशिप दे रहा है।"
इसके अलावा, BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी प्रतिक्रिया दी, "रेणुका चौधरी द्वारा संसद और सेना का अपमान करने के बाद, अब रागिनी नायक ने PM मोदी के चाय वाले बैकग्राउंड पर हमला किया है और उनका मजाक उड़ाया है। बदनाम कांग्रेस OBC समुदाय के एक मेहनती PM को बर्दाश्त नहीं कर सकती जो गरीब बैकग्राउंड से आता है। वे पहले भी उनके चाय वाले बैकग्राउंड का मज़ाक उड़ा चुके हैं। उन्होंने उन्हें 150 बार गाली दी है। कांग्रेस ने बिहार में उनकी मां को भी गाली दी है।" जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक
असम दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, अहोम वंश और राज्य की संस्कृति को किया याद
बीएलओ की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद की दरकार : मायावती
एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता : सीएम नीतीश
अब देश के इस प्रदेश में गूंजेगा जय श्रीराम का उद्घोष, पीएम मोदी करेंगे 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
भाजपा का आरोप: चेन्नई कॉर्पोरेशन के 4,000 करोड़ रुपए के टेंडर एक्सटेंशन में हुआ बड़ा 'स्कैम'
एसआईआर पर भ्रम फैलाने पर जनता ने महागठबंधन को बिहार में नकार दिया: चिराग पासवान
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र