श्री गंगानगरः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक संस्थाओं को खत्म और कमजोर करने के साथ ही संविधान को भी तार-तार करने की कोशिशों के खिलाफ जयपुर में कांग्रेस द्वारा आज आयोजित संविधान बचाओ रैली में श्रीगंगानगर जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। यें जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने दी।
जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी, कानपुर विधायक रूपेंद्रसिंह, रूबी सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गैदर और पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, सहित जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों और मंडल अध्यक्षों के साथ जिले के अनेक हिस्सों से विभिन्न साधनों द्वारा रविवार को रवाना हुए कांग्रेसियों के जत्थे आज सुबह जयपुर पहुंचे। रैली स्थल पर जाने से पहले सभी प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के निवास पर गए। प्रदेशाध्यक्ष ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस कमेटी के जोश, उत्साह और सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर इसी प्रकार संगठन के साथ-साथ जनता में भी सक्रिय मौजूदगी बनाए रखें।
केंद्र और प्रदेश सरकार के छुपे जनविरोधी एजेंडे और चेहरे को जनता के सामने लाते रहे। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि संविधान को बचाना बहुत आवश्यकता है। नहीं तो आने वाले समय में केंद्र की भाजपा सरकार समस्त प्रकार के चुनावों की लोकतांत्रिक व निष्पक्ष प्रक्रिया को भी ताक पर रख देगी। लोग अपने वोट का अधिकार तक खो देंगे। जिलाध्यक्ष अंकुर मिगलानी ने प्रदेशाध्यक्ष को अवगत करवाया कि रैली के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों, ब्लाक कमेटियों, मंडलों तथा बूथ स्तर तक के बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरे जोश-खरगोश के साथ आए हैं। सभी कांग्रेसजन अगले महीने तीन चरणों में चलाए जाने वाले संविधान बचाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भी तत्परता से तैयार हैं। प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी जिया उर रहमान ने रैली में सभी कांग्रेसजनों का उत्साह बढ़ाया तथा आभार व्यक्त किया।
रेली को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीमराज डाबी, संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावटी महामंत्री शंकर असवाल,जितेन्द्र उप्पल, शहर ब्लॉक अध्यक्ष, धर्मपाल झोरड़, देहात ब्लॉक अध्यक्ष,श्याम पुण्यानी सूरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया, रजियासर ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारीलाल स्वामी,पदमपुर ब्लॉक अध्यक्ष बंटी नायक, अमरीकसिंह,मंडल अध्यक्ष नीरज ठकराल, पवन गौतम, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कश्मीरीलाल इंदौरा अधिक मुख्य रूप से रैली में शामिल होने जयपुर गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम
बिहार को बांटने वालों को बिहार की जनता जवाब देने के लिए तैयार है : सीएम योगी
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना
मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे सीएम योगी
पशुओं का चारा डकारने वाले लोग बिहार का भला नहीं कर सकतेः योगी आदित्यनाथ
बिहार में “विकास और विश्वास” की राजनीति चाहती है जनताः रवि किशन