Election Commission SIR 2: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को सर्वे, सत्यापन और पहचान प्रक्रिया (एसआईआर) को लेकर गंभीर आपत्तियाँ जताईं। उन्होंने कहा कि पार्टी को यह आशंका है कि एसआईआर के संचालन के चलते कहीं किसी वैध मतदाता का नाम अवैध मतदाताओं की सूची में डाल दिया जाए या हटाकर उसे मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया जाए। यह विषय हाल में राहुल गांधी द्वारा बिहार में आयोजित जनसभाओं में भी उठाया जा चुका है। इसलिए पार्टी ऐसी स्थिति के निपटने को लेकर पहले ही रणनीति तैयार कर चुकी है।
अधीर रंजन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एसआईआर किसी नए प्रयोग जैसा नहीं है; पहले भी यह प्रक्रिया चल चुकी है, लेकिन इस बार सरकार द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रकृति अलग है। उनका आरोप था कि मौजूदा राजनीतिक परिवेश का फायदा उठाकर सरकार इस प्रक्रिया का उपयोग अपने पक्ष में करने की योजना बना सकती है— जिसे कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में मतदाता अधिकार की रक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह के राजनीतिक स्वार्थ के लिए मतदाता सूची में किसी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की तरफ से वैध मतदाताओं को अवैध घोषित करने का कोई प्रयास हुआ, तो कांग्रेस न सिर्फ़ कानूनी स्तर पर बल्कि जनहितकारी आंदोलनों के माध्यम से भी इसके खिलाफ मोर्चा खोलेगी। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के उदाहरण का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एसआईआर पहले ही शुरू हो चुकी है और राज्य सरकार द्वारा तैनाती प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई है — इस बाबत चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। अधीर रंजन चौधरी ने दल की मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस किसी भी वैध मतदाता को अवैध घोषित नहीं होने देगी और इसके लिए आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया और मतदाता सूची का उद्देश्य लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित करना कतई नहीं होना चाहिए; ऐसे किसी भी प्रयास को लोकतंत्र के लिए खतरा माना जाएगा।
अधीर ने यह भी संकेत दिया कि पार्टी सभी संभावित कानूनी विकल्पों, सार्वजनिक जागरूकता अभियानों और निर्वाचन क्षेत्रों में टीमों को सक्रिय करने पर विचार कर रही है ताकि किसी भी अनियमितता की समय पर पहचान हो और उसका निवारण किया जा सके। उन्होंने सार्वजानिक रूप से चुनाव आयोग से भी निष्पक्ष, पारदर्शी और नियमों के अनुरूप एसआईआर कराने का आग्रह किया।
अन्य प्रमुख खबरें
राहुल गांधी बोले- बिहार की बदहाल स्थिति के लिए जदयू-भाजपा ही जिम्मेदार
राबड़ी देवी का एनडीए पर तंज, कहा- 20 साल में विकास हुआ तो रैलियों की क्या जरूरत है?
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भारत पर्व का आयोजन, हर 31 अक्टूबर को भव्य परेड होगी आयोजित
मुसलमानों को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं असदुद्दीन ओवैसी : चिराग पासवान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के सभी मंडलों में बनाई मुस्लिम भाईचारा कमेटी
शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे योगी, बोले— “बिहार अब अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन चाहता है”
Mahagathbandhan Manifesto 2025 : क्या “रोजगार” तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता तक पहुँचा पाएगा?
चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर पर कसा शिकंजा, दो वोटर आईडी मामले में थमाया नोटिस
चिराग पासवान ने लगाया विपक्ष के सवालों पर विराम, नीतीश को लेकर कही ये बात
बीबीसी तमिल पर देश में अशांति फैलाने का आरोप, तमिलनाडु भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत
'बिहार में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन', तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल
अब कबीरधाम के नाम से जाना जाएगा मुस्तफाबाद... सीएम योगी ने की घोषणा