अयोध्याः सीएम योगी ने किया हनुमत कथा मंडपम का उद्घाटन

खबर सार :-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित हनुमान कथा मंडपम का उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उत्तर-पूर्वी अयोध्या के शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को श्रद्धांजलि दी।

अयोध्याः सीएम योगी ने किया हनुमत कथा मंडपम का उद्घाटन
खबर विस्तार : -

अयोध्याः रामनगरी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में 5 हजार लोगों की क्षमता वाले नवनिर्मित हनुमान कथा मंडपम का उद्घाटन किया। हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर महंत प्रेम दास महाराज ने सीएम योगी को चांदी का मुकुट पहनाकर और गदा देकर स्वागत किया। सीएम योगी ने मंच से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने हनुमानगढ़ी के पीठाधीश्वर और सभी समाज के संतों-महंतों का आभार जताया। उन्होंने कहा जिन्होंने एक-एक पैसा बचाकर इस हनुमान कथा मंडपम के बारे में सोचा, यह अच्छा काम है। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। 

सीएम ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 75 साल जी चुका है। पाकिस्तान की पूरी उम्र हो चुकी है, पाकिस्तान के कर्म उसे ले डूबेंगे, पाकिस्तान ने निर्दोष लोगों को मारा, हमारी सेना ने 24 की जगह 124 आतंकियों को मार गिराया, यह पाकिस्तान की गलती है, पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद पनप रहा है। सीएम योगी ने शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी पर कहा कि इस अयोध्या का सपूत भारत के पूर्वोत्तर में सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हुआ, मैं उस शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को नमन करता हूं, हमारी सरकार ने शहीद के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि देने और एक सदस्य को नौकरी देने, सैनिक की स्मृति को जीवंत रखने के लिए स्मारक बनाने का फैसला किया है। वहीं कार्यक्रम के संबंध में महंत प्रेमदास के उत्तराधिकारी डॉ. महेश दास, महंत गौरीशंकर दास, हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास और राजू दास ने जानकारी दी।

अन्य प्रमुख खबरें