Bihar News: सीएम नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाया और सीएम से माफी मांगने को कहा। इसे लेकर बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि कल खेल मैदान में राष्ट्रगान के दौरान उन्होंने जो हरकत की, उससे देश का अपमान हुआ है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी विधान परिषद में इसे लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम जिस तरह से हाथ मिला रहे हैं, वह राष्ट्रगान का अपमान है।
राबड़ी देवी ने कहा, "सरकार को देश की जनता और सदन से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रगान का अपमान पूरे देश का अपमान है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हम इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएंगे।"
राबड़ी देवी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को सदन के अंदर बोलने नहीं देते और सरकार भी यह स्वीकार नहीं कर रही है कि सदन के अंदर विपक्ष है। बिहार में इतनी घटनाएं हो रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, अपहरण हो रहे हैं, लूटपाट हो रही है, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, दलित लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है। जब हम सदन के अंदर सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष हमें सवाल उठाने नहीं देता।"
वहीं, आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अगर कोई हमारे राष्ट्रगान का अपमान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि उनकी मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है। राजद नेता ने नीतीश कुमार की 'मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने' का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अन्य प्रमुख खबरें
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई
CP Radhakrishnan बने देश के नए उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई
Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'ट्रंप टैरिफ' पर जताई चिंता, मोदी सरकार को दी ये सलाह
बंगाल विधानसभा में BJP-TMC के विधायक भिड़े, जमकर हुई हाथापाई, शंकर घोष और अग्निमित्रा निलंबित
China Military Parade 2025: चीन का विक्ट्री डे परेड और शी जिनपिंग की अमेरिकी नीति पर दो टूक टिप्पणी
तेलंगाना में सियासी भूचालः KCR ने अपनी ही बेटी के. कविता को पार्टी से निकाला, लगे ये गंभीर आरोप
Women Empowerment: विकसित भारत का आधार हैं महिलाएं : पीएम मोदी
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का हमला: 'वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं'