Bihar News: सीएम नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाया और सीएम से माफी मांगने को कहा। इसे लेकर बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि कल खेल मैदान में राष्ट्रगान के दौरान उन्होंने जो हरकत की, उससे देश का अपमान हुआ है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी विधान परिषद में इसे लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम जिस तरह से हाथ मिला रहे हैं, वह राष्ट्रगान का अपमान है।
राबड़ी देवी ने कहा, "सरकार को देश की जनता और सदन से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रगान का अपमान पूरे देश का अपमान है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हम इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएंगे।"
राबड़ी देवी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को सदन के अंदर बोलने नहीं देते और सरकार भी यह स्वीकार नहीं कर रही है कि सदन के अंदर विपक्ष है। बिहार में इतनी घटनाएं हो रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, अपहरण हो रहे हैं, लूटपाट हो रही है, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, दलित लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है। जब हम सदन के अंदर सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष हमें सवाल उठाने नहीं देता।"
वहीं, आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अगर कोई हमारे राष्ट्रगान का अपमान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि उनकी मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है। राजद नेता ने नीतीश कुमार की 'मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने' का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अन्य प्रमुख खबरें
अंबिका सोनी के पति उदय सोनी का निधन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया शोक
सीएम नीतीश से मिले अमित शाह, रैली में लालू और राहुल पर साधा निशाना
जल्द हो सकता है कांग्रेस के नए अध्यक्ष का ऐलान, सियासी हलचल तेज
ममता बनर्जी ने कहा- तोड़-मरोड़कर पेश की गई मेरी बात, हिंदी भाषियों पर दिया था ये बयान
बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा की सभी तबके को साधने की कोशिश, दलित, पिछड़ा और महिलाओं को भी टिकट
बिहार चुनाव में एक नई हलचल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन रखेंगी कदम
झारखंड, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी: एआई आधारित भ्रामक प्रचार से दूर रहें राजनीतिक दल
एनडीए में नेतृत्व और नीति पहले से तय, कोई नाराज नहीं : गिरिराज सिंह