Bihar News: सीएम नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाया और सीएम से माफी मांगने को कहा। इसे लेकर बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि कल खेल मैदान में राष्ट्रगान के दौरान उन्होंने जो हरकत की, उससे देश का अपमान हुआ है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी विधान परिषद में इसे लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम जिस तरह से हाथ मिला रहे हैं, वह राष्ट्रगान का अपमान है।
राबड़ी देवी ने कहा, "सरकार को देश की जनता और सदन से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रगान का अपमान पूरे देश का अपमान है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हम इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएंगे।"
राबड़ी देवी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को सदन के अंदर बोलने नहीं देते और सरकार भी यह स्वीकार नहीं कर रही है कि सदन के अंदर विपक्ष है। बिहार में इतनी घटनाएं हो रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, अपहरण हो रहे हैं, लूटपाट हो रही है, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, दलित लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है। जब हम सदन के अंदर सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष हमें सवाल उठाने नहीं देता।"
वहीं, आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अगर कोई हमारे राष्ट्रगान का अपमान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि उनकी मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है। राजद नेता ने नीतीश कुमार की 'मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने' का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अन्य प्रमुख खबरें
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान