Bihar News: सीएम नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाया और सीएम से माफी मांगने को कहा। इसे लेकर बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि कल खेल मैदान में राष्ट्रगान के दौरान उन्होंने जो हरकत की, उससे देश का अपमान हुआ है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी विधान परिषद में इसे लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम जिस तरह से हाथ मिला रहे हैं, वह राष्ट्रगान का अपमान है।
राबड़ी देवी ने कहा, "सरकार को देश की जनता और सदन से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रगान का अपमान पूरे देश का अपमान है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हम इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएंगे।"
राबड़ी देवी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को सदन के अंदर बोलने नहीं देते और सरकार भी यह स्वीकार नहीं कर रही है कि सदन के अंदर विपक्ष है। बिहार में इतनी घटनाएं हो रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, अपहरण हो रहे हैं, लूटपाट हो रही है, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, दलित लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है। जब हम सदन के अंदर सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष हमें सवाल उठाने नहीं देता।"
वहीं, आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अगर कोई हमारे राष्ट्रगान का अपमान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि उनकी मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है। राजद नेता ने नीतीश कुमार की 'मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने' का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अन्य प्रमुख खबरें
Waqf Bill Controversy: वक्फ कानून पर मचा घमासान, तेजस्वी यादव के बयान पर BJP का पलटवार
प्रदेश सचिव मणि कपूर ने यावर खान को नियुक्ति पत्र सौंपकर बनाया नगर अध्यक्ष
देश का सबसे काला अध्याय आपातकालः अशोक कटारिया
आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा भारत : राजनाथ सिंह
ईरान का परमाणु कार्यक्रम नहीं हुआ बर्बाद
Emergency : 50 साल पूरे, भाजपा मना रही संविधान हत्या दिवस
वंदेभारत में यात्री से मारपीट की जांच करेंगे भाजपा नेता
भाजपा ने हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला: सगीर सईद खान
Bypoll Results 2025: उपचुनावों में AAP ने दो सीटों पर मारी बाजी, BJP के खाते में आई सिर्फ एक सीट
बीकापुर विधानसभा में हुआ पीडीए समाजवादी जनसभा का आयोजन
रघुवर दास बनाए जा सकते हैं झारखंड भाजपा के अध्यक्ष, बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात
मांझी और तेजस्वी में ठन गई, दामादों के नाम गिना दिए
अखिलेश देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने : नंदी