Bihar News: सीएम नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान के कथित अपमान को लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है। सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी नेताओं ने इसे मुद्दा बनाया और सीएम से माफी मांगने को कहा। इसे लेकर बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि कल खेल मैदान में राष्ट्रगान के दौरान उन्होंने जो हरकत की, उससे देश का अपमान हुआ है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी विधान परिषद में इसे लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कल राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम जिस तरह से हाथ मिला रहे हैं, वह राष्ट्रगान का अपमान है।
राबड़ी देवी ने कहा, "सरकार को देश की जनता और सदन से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रगान का अपमान पूरे देश का अपमान है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है। हम इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएंगे।"
राबड़ी देवी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को सदन के अंदर बोलने नहीं देते और सरकार भी यह स्वीकार नहीं कर रही है कि सदन के अंदर विपक्ष है। बिहार में इतनी घटनाएं हो रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, अपहरण हो रहे हैं, लूटपाट हो रही है, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, दलित लड़कियों के साथ बलात्कार हो रहा है। जब हम सदन के अंदर सवाल उठाते हैं तो सत्ता पक्ष हमें सवाल उठाने नहीं देता।"
वहीं, आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अगर कोई हमारे राष्ट्रगान का अपमान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि उनकी मानसिक स्थिति अब ठीक नहीं है। राजद नेता ने नीतीश कुमार की 'मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने' का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान विपक्षी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
अन्य प्रमुख खबरें
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक
असम दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, अहोम वंश और राज्य की संस्कृति को किया याद
बीएलओ की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद की दरकार : मायावती
एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता : सीएम नीतीश
अब देश के इस प्रदेश में गूंजेगा जय श्रीराम का उद्घोष, पीएम मोदी करेंगे 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
भाजपा का आरोप: चेन्नई कॉर्पोरेशन के 4,000 करोड़ रुपए के टेंडर एक्सटेंशन में हुआ बड़ा 'स्कैम'
एसआईआर पर भ्रम फैलाने पर जनता ने महागठबंधन को बिहार में नकार दिया: चिराग पासवान
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग