BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कब मिलेगा ? यह सवाल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब खबर आ रही है कि भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार और बढ़ गया है। सूत्रों की माने तो जेपी नड्डा के रिप्लेसमेंट पर फैसला अब अगस्त तक ही हो पाएगा। दरअसल जून का महीना आधा बीत चुका है और मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में इन राज्यों के अध्यक्ष तय होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मंथन होगा।
भाजपा के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए देश के कम से कम आधे राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होना जरूरी है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी सलाह-मशविरा होगी। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि संघ की सहमति से ही अध्यक्ष का चुनाव हो। ऐसा इसलिए क्योंकि RSS चाहेगा कि अध्यक्ष पद पर उसकी पृष्ठभूमि का कोई नेता आए।
BJP और संघ का नेतृत्व अक्सर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के पदों पर किसी बाहरी को महत्व नहीं देना चाहता। पार्टी नेतृत्व को लगता है कि संगठन की कमान मजबूत लोगों के हाथ में होनी चाहिए। यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर या तो संघ में रहे हैं या फिर भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि भाजपा नए अध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
गौरतलब है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल 2023 में ही खत्म हो गया था, लेकिन तब से वे एक्सटेंशन पर चल रहे हैं। फिलहाल, जो नाम रेस में बताए जा रहे हैं उनमें भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, सुनील बंसल और मनोहर लाल खट्टर जैसे नेता शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण से जी किशन रेड्डी भी चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि जुलाई तक का समय प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव में निकल जाएगा और उसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला हो सकता है। भाजपा के अब तक के इतिहास में कभी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान की स्थिति नहीं आई है। हर बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। उम्मीद है कि इस बार भी यह परंपरा जारी रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
पीएम मोदी किसी भी बाहरी दबाव में नहीं झुकेंगे: पुतिन
हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट, गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी