BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कब मिलेगा ? यह सवाल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब खबर आ रही है कि भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार और बढ़ गया है। सूत्रों की माने तो जेपी नड्डा के रिप्लेसमेंट पर फैसला अब अगस्त तक ही हो पाएगा। दरअसल जून का महीना आधा बीत चुका है और मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में इन राज्यों के अध्यक्ष तय होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मंथन होगा।
भाजपा के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए देश के कम से कम आधे राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होना जरूरी है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी सलाह-मशविरा होगी। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि संघ की सहमति से ही अध्यक्ष का चुनाव हो। ऐसा इसलिए क्योंकि RSS चाहेगा कि अध्यक्ष पद पर उसकी पृष्ठभूमि का कोई नेता आए।
BJP और संघ का नेतृत्व अक्सर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के पदों पर किसी बाहरी को महत्व नहीं देना चाहता। पार्टी नेतृत्व को लगता है कि संगठन की कमान मजबूत लोगों के हाथ में होनी चाहिए। यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर या तो संघ में रहे हैं या फिर भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि भाजपा नए अध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
गौरतलब है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल 2023 में ही खत्म हो गया था, लेकिन तब से वे एक्सटेंशन पर चल रहे हैं। फिलहाल, जो नाम रेस में बताए जा रहे हैं उनमें भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, सुनील बंसल और मनोहर लाल खट्टर जैसे नेता शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण से जी किशन रेड्डी भी चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि जुलाई तक का समय प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव में निकल जाएगा और उसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला हो सकता है। भाजपा के अब तक के इतिहास में कभी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान की स्थिति नहीं आई है। हर बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। उम्मीद है कि इस बार भी यह परंपरा जारी रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम
बिहार को बांटने वालों को बिहार की जनता जवाब देने के लिए तैयार है : सीएम योगी
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना
मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे सीएम योगी
पशुओं का चारा डकारने वाले लोग बिहार का भला नहीं कर सकतेः योगी आदित्यनाथ
बिहार में “विकास और विश्वास” की राजनीति चाहती है जनताः रवि किशन