BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कब मिलेगा ? यह सवाल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब खबर आ रही है कि भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का इंतजार और बढ़ गया है। सूत्रों की माने तो जेपी नड्डा के रिप्लेसमेंट पर फैसला अब अगस्त तक ही हो पाएगा। दरअसल जून का महीना आधा बीत चुका है और मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों के अध्यक्षों का चुनाव अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में इन राज्यों के अध्यक्ष तय होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पर मंथन होगा।
भाजपा के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए देश के कम से कम आधे राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होना जरूरी है। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी सलाह-मशविरा होगी। पार्टी नेतृत्व चाहता है कि संघ की सहमति से ही अध्यक्ष का चुनाव हो। ऐसा इसलिए क्योंकि RSS चाहेगा कि अध्यक्ष पद पर उसकी पृष्ठभूमि का कोई नेता आए।
BJP और संघ का नेतृत्व अक्सर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के पदों पर किसी बाहरी को महत्व नहीं देना चाहता। पार्टी नेतृत्व को लगता है कि संगठन की कमान मजबूत लोगों के हाथ में होनी चाहिए। यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर या तो संघ में रहे हैं या फिर भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता हैं। फिलहाल माना जा रहा है कि भाजपा नए अध्यक्ष के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
गौरतलब है कि जेपी नड्डा का कार्यकाल 2023 में ही खत्म हो गया था, लेकिन तब से वे एक्सटेंशन पर चल रहे हैं। फिलहाल, जो नाम रेस में बताए जा रहे हैं उनमें भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, सुनील बंसल और मनोहर लाल खट्टर जैसे नेता शामिल हैं। इसके अलावा दक्षिण से जी किशन रेड्डी भी चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि जुलाई तक का समय प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव में निकल जाएगा और उसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला हो सकता है। भाजपा के अब तक के इतिहास में कभी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मतदान की स्थिति नहीं आई है। हर बार राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। उम्मीद है कि इस बार भी यह परंपरा जारी रहेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग