लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा के यू-टर्न को चुनावी मजबूरी और पहलगाम हमले से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश बताया।
संजय सिंह ने कहा, "भाजपा ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया है, लेकिन अब चुनावी मजबूरी में यू-टर्न ले रही है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो जातीय जनगणना की बात करता है, वह पाप करता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर ने भी इसके खिलाफ बयान दिए थे।" आप के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछे।
1. जनगणना की तारीख: केंद्र सरकार जनगणना की तारीख तय करे। कहीं यह मुद्दा भी महिला आरक्षण जैसा न हो जाए, जिसे कानून बनने के बावजूद लागू करने की कोई समय सीमा नहीं है।
2. बजट आवंटन: सरकार ने अब तक जातिगत जनगणना के लिए कोई बजट घोषित नहीं किया है।
3. आरक्षण पर रोडमैप: अगर जातिवार आंकड़े आ भी गए तो भाजपा बताए कि इसके बाद वह क्या कदम उठाएगी? क्या आरक्षण बढ़ाया जाएगा? न्यायालय 50 प्रतिशत आरक्षण के कोटे की सीमा पर अपना निर्णय पहले ही सुना चुका है।
संजय सिंह ने केंद्र सरकार की नौकरियों में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अनुसार 322 संयुक्त सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों में से 254 सामान्य वर्ग के हैं, जबकि ओबीसी केवल 39, एससी 13 और एसटी 16 हैं। उच्च न्यायपालिका में आरक्षण नहीं है और वहां भी यही असंतुलन है। पूरे देश के हाई कोर्ट के अंदर कुल 661 जज हैं, जिनमें से 550 सामान्य वर्ग के हैं, जबकि ओबीसी के केवल 78, एससी के 21 और एसटी के मात्र 12 जज हैं। दूसरी ओर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में SC के 82%, ST के 93% और OBC के 96% पद खाली हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार न सिर्फ सरकारी कंपनियां बेच रही है, बल्कि वह अब SC-ST-OBC समुदाय के भविष्य को भी बेच रही है। उन्होंने कहा कि "क्लर्क, ड्राइवर, सफाईकर्मी जैसी नौकरियों को भी आउटसोर्सिंग के जरिए खत्म किया जा रहा है।"
UPSC के रिजल्ट पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि UPSC के इंटरव्यू में भी पक्षपात होता है, किसी को कम तो किसी को ज्यादा नंबर दे दिए जाते हैं, जो इसकी पारदर्शिता पर भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर ज्यादा ढोल पीटने की जरूरत नहीं है, ये बिहार चुनाव के लिए भाजपा सरकार का एक राजनीतिक जुमला भर है। भाजपा की केंद्र सरकार सिर्फ जुमला करती है। जानकारी देते हुए संजय सिंह ने बताया कि आगामी महीने की तीन और चार तारीख को प्रयागराज में आप पार्टी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का नाम संकल्प शिविर रखा गया है जिसमें यूपी की सियासी हलचल पर विचार विमर्श किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक