लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार और भाजपा पर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने भाजपा के यू-टर्न को चुनावी मजबूरी और पहलगाम हमले से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश बताया।
संजय सिंह ने कहा, "भाजपा ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया है, लेकिन अब चुनावी मजबूरी में यू-टर्न ले रही है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो जातीय जनगणना की बात करता है, वह पाप करता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अनुराग ठाकुर ने भी इसके खिलाफ बयान दिए थे।" आप के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर करारा हमला करते हुए तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछे।
1. जनगणना की तारीख: केंद्र सरकार जनगणना की तारीख तय करे। कहीं यह मुद्दा भी महिला आरक्षण जैसा न हो जाए, जिसे कानून बनने के बावजूद लागू करने की कोई समय सीमा नहीं है।
2. बजट आवंटन: सरकार ने अब तक जातिगत जनगणना के लिए कोई बजट घोषित नहीं किया है।
3. आरक्षण पर रोडमैप: अगर जातिवार आंकड़े आ भी गए तो भाजपा बताए कि इसके बाद वह क्या कदम उठाएगी? क्या आरक्षण बढ़ाया जाएगा? न्यायालय 50 प्रतिशत आरक्षण के कोटे की सीमा पर अपना निर्णय पहले ही सुना चुका है।
संजय सिंह ने केंद्र सरकार की नौकरियों में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के अनुसार 322 संयुक्त सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों में से 254 सामान्य वर्ग के हैं, जबकि ओबीसी केवल 39, एससी 13 और एसटी 16 हैं। उच्च न्यायपालिका में आरक्षण नहीं है और वहां भी यही असंतुलन है। पूरे देश के हाई कोर्ट के अंदर कुल 661 जज हैं, जिनमें से 550 सामान्य वर्ग के हैं, जबकि ओबीसी के केवल 78, एससी के 21 और एसटी के मात्र 12 जज हैं। दूसरी ओर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में SC के 82%, ST के 93% और OBC के 96% पद खाली हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार न सिर्फ सरकारी कंपनियां बेच रही है, बल्कि वह अब SC-ST-OBC समुदाय के भविष्य को भी बेच रही है। उन्होंने कहा कि "क्लर्क, ड्राइवर, सफाईकर्मी जैसी नौकरियों को भी आउटसोर्सिंग के जरिए खत्म किया जा रहा है।"
UPSC के रिजल्ट पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि UPSC के इंटरव्यू में भी पक्षपात होता है, किसी को कम तो किसी को ज्यादा नंबर दे दिए जाते हैं, जो इसकी पारदर्शिता पर भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर ज्यादा ढोल पीटने की जरूरत नहीं है, ये बिहार चुनाव के लिए भाजपा सरकार का एक राजनीतिक जुमला भर है। भाजपा की केंद्र सरकार सिर्फ जुमला करती है। जानकारी देते हुए संजय सिंह ने बताया कि आगामी महीने की तीन और चार तारीख को प्रयागराज में आप पार्टी का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का नाम संकल्प शिविर रखा गया है जिसमें यूपी की सियासी हलचल पर विचार विमर्श किया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई
CP Radhakrishnan बने देश के नए उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई
Mayawati: बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'ट्रंप टैरिफ' पर जताई चिंता, मोदी सरकार को दी ये सलाह
बंगाल विधानसभा में BJP-TMC के विधायक भिड़े, जमकर हुई हाथापाई, शंकर घोष और अग्निमित्रा निलंबित
China Military Parade 2025: चीन का विक्ट्री डे परेड और शी जिनपिंग की अमेरिकी नीति पर दो टूक टिप्पणी
तेलंगाना में सियासी भूचालः KCR ने अपनी ही बेटी के. कविता को पार्टी से निकाला, लगे ये गंभीर आरोप
Women Empowerment: विकसित भारत का आधार हैं महिलाएं : पीएम मोदी
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का हमला: 'वे बड़ी साजिश का हिस्सा हैं'