Oath Preparation: बिहार में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश की राजनीति में लगातार तेजी से बदलाव हो रहे हैं। एनडीए ने इस चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है और 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर सत्ता पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। भाजपा 89 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि इसके सहयोगी जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं। एनडीए की इस मजबूत जीत के बाद अब सरकार गठन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चाओं का दौर भी जारी है।
भाजपा ने संगठनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार में पार्टी विधायक दल का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संसदीय बोर्ड ने मौर्य को केंद्रीय पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है। यह टीम पटना में भाजपा विधायकों के साथ बैठक कर नए नेता का चयन करवाएगी, जिसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी। विपक्ष को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। राजद को केवल 25 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस छह सीटों पर सिमट गई। एलजेपी (राम विलास) को 19 सीटें, AIMIM को 5 और HAM को भी 5 सीटें मिली हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विपक्ष की कमजोर रणनीति और एनडीए की एकजुटता ने इस परिणाम को दिशा दी।
इस बीच पटना में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ भी तेज हो चुकी हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि 20 नवंबर को नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण गांधी मैदान में होगा। इससे एक दिन पहले 19 नवंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा। समारोह में दो से तीन लाख लोगों की भीड़ शामिल होने की संभावना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बिहार की नई सरकार से जनता को स्थिर शासन, बेहतर प्रशासन और विकास के नए आयामों की उम्मीद है। भाजपा और जेडीयू गठबंधन अब यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि यह सरकार प्रदेश को विकास की नई दिशा दे सके।
अन्य प्रमुख खबरें
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र
बिहार : राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दार्जिलिंग वार्ताकार की नियुक्ति पर जताई गहरी आपत्ति
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम
बिहार को बांटने वालों को बिहार की जनता जवाब देने के लिए तैयार है : सीएम योगी