Bihar Elections 2025: महापर्व छठ के बाद बिहार चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। रैलियों में सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के अली नगर विधानसभा क्षेत्र की ऐतिहासिक धरती हुंकार भरी। अमित शाह के जोरदार भीषण पूरे मिथिला क्षेत्र में राजनीतिक जोश भर गया।
एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा- यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं है, बल्कि मिथिला की संस्कृति, पहचान और देशभक्ति की रक्षा का चुनाव है। रैली में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों के बीच, शाह ने मिथिला और देवी सीता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए अपना भाषण शुरू किया।
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत सीता मैया की पवित्र भूमि को प्रणाम से करते हुए किया और मैथिली ठाकुर को ‘मिथिला की बेटी और मिथिला का सम्मान’ बताया। अमित शाह ने मंच से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर की खूब तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने वंशवाद की राजनीति को तोड़कर मिथिला की बेटी को प्रतिनिधित्व का मौका दिया है। 25 साल की मैथिली ठाकुर को टिकट देकर बीजेपी ने साबित कर दिया है कि अब राजनीति में परिवारवाद नहीं, बल्कि काबिलियत और वफादारी चलेगी। क्या लालू या कांग्रेस ऐसा कर सकते हैं?
मिथिला की बेटी राजनीति में एक नए युग का चेहरा बनेगी,” उन्होंने कहा। शाह ने आगे कहा कि मैथिली ठाकुर “मिथिला की संस्कृति और आस्था की एक मजबूत आवाज हैं।” उन्होंने कहा कि "जब मैथिली ठाकुर असेंबली में बोलेंगी, तो यह सिर्फ एक प्रतिनिधि की आवाज़ नहीं होगी, बल्कि पूरे मिथिला की आवाज होगी।" "NDA ने विकास का एक नया अध्याय लिखा है"
गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास-उन्मुख नीतियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि NDA सरकार ने मिथिला के सम्मान और विकास दोनों के लिए अभूतपूर्व काम किया है। दरभंगा में AIIMS का निर्माण मोदी जी की प्रतिबद्धता का सबूत है। अमित शाह ने धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में मिथिला के लिए एक बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा, "अब केंद्र सरकार 'सीता सर्किट' योजना के तहत दरभंगा, सीतामढ़ी, जनकपुर और अली नगर को एक धार्मिक पर्यटन सर्किट से जोड़ेगी। सीता माता मंदिर का नवीनीकरण किया जाएगा, और मिथिला को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा।"
अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "लालू-राबड़ी के शासन के दौरान, बिहार अपराध, भ्रष्टाचार और जातिवाद की प्रयोगशाला बन गया था। आज, मोदी जी के नेतृत्व में, बिहार विकास और सुरक्षा का एक नया उदाहरण पेश कर रहा है।" उन्होंने विपक्षी पार्टियों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "महागठबंधन का घोषणापत्र खोखले वादों का पुलिंदा है; उन्हें सिर्फ अपने परिवारों की चिंता है, लोगों की नहीं।"
अली नगर में यह रैली अब तक NDA की सबसे बड़ी सभाओं में से एक मानी जा रही है। अनुमान है कि इसमें एक लाख से ज़्यादा लोग शामिल हुए। मंच पर दरभंगा के सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, पूर्व मंत्री संजय झा और अन्य NDA नेता मौजूद थे। शाह ने आखिर में लोगों से अपील करते हुए कहा, यह चुनाव सिर्फ़ अलीनगर सीट के बारे में नहीं है, बल्कि मिथिला की पहचान के बारे में है। जब आप मैथिली ठाकुर को वोट देंगे, तो यह सिर्फ़ एक कैंडिडेट की जीत नहीं होगी, बल्कि मिथिला की संस्कृति और बिहार के आत्म-सम्मान की जीत होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
मुसलमानों को अपनी निजी संपत्ति मानते हैं असदुद्दीन ओवैसी : चिराग पासवान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी के सभी मंडलों में बनाई मुस्लिम भाईचारा कमेटी
शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे योगी, बोले— “बिहार अब अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन चाहता है”
Mahagathbandhan Manifesto 2025 : क्या “रोजगार” तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता तक पहुँचा पाएगा?
चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर पर कसा शिकंजा, दो वोटर आईडी मामले में थमाया नोटिस
चिराग पासवान ने लगाया विपक्ष के सवालों पर विराम, नीतीश को लेकर कही ये बात
बीबीसी तमिल पर देश में अशांति फैलाने का आरोप, तमिलनाडु भाजपा ने दर्ज कराई शिकायत
'बिहार में एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन', तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल
अब कबीरधाम के नाम से जाना जाएगा मुस्तफाबाद... सीएम योगी ने की घोषणा
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को चुना सीएम चेहरा, अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा ऐलान
PM Modi Bihar Visit: समस्तीपुर से पीएम मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान
Amit Shah Birthday: अमित शाह के जन्मदिन पर PM मोदी समेत भाजपा नेताओं ने दी बधाई
अंबिका सोनी के पति उदय सोनी का निधन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया शोक