Bihar Elections 2025: महापर्व छठ के बाद बिहार चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। रैलियों में सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा के अली नगर विधानसभा क्षेत्र की ऐतिहासिक धरती हुंकार भरी। अमित शाह के जोरदार भीषण पूरे मिथिला क्षेत्र में राजनीतिक जोश भर गया।
एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा- यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं है, बल्कि मिथिला की संस्कृति, पहचान और देशभक्ति की रक्षा का चुनाव है। रैली में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों के बीच, शाह ने मिथिला और देवी सीता के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए अपना भाषण शुरू किया।
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत सीता मैया की पवित्र भूमि को प्रणाम से करते हुए किया और मैथिली ठाकुर को ‘मिथिला की बेटी और मिथिला का सम्मान’ बताया। अमित शाह ने मंच से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर की खूब तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने वंशवाद की राजनीति को तोड़कर मिथिला की बेटी को प्रतिनिधित्व का मौका दिया है। 25 साल की मैथिली ठाकुर को टिकट देकर बीजेपी ने साबित कर दिया है कि अब राजनीति में परिवारवाद नहीं, बल्कि काबिलियत और वफादारी चलेगी। क्या लालू या कांग्रेस ऐसा कर सकते हैं?
मिथिला की बेटी राजनीति में एक नए युग का चेहरा बनेगी,” उन्होंने कहा। शाह ने आगे कहा कि मैथिली ठाकुर “मिथिला की संस्कृति और आस्था की एक मजबूत आवाज हैं।” उन्होंने कहा कि "जब मैथिली ठाकुर असेंबली में बोलेंगी, तो यह सिर्फ एक प्रतिनिधि की आवाज़ नहीं होगी, बल्कि पूरे मिथिला की आवाज होगी।" "NDA ने विकास का एक नया अध्याय लिखा है"
गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास-उन्मुख नीतियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि NDA सरकार ने मिथिला के सम्मान और विकास दोनों के लिए अभूतपूर्व काम किया है। दरभंगा में AIIMS का निर्माण मोदी जी की प्रतिबद्धता का सबूत है। अमित शाह ने धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में मिथिला के लिए एक बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा, "अब केंद्र सरकार 'सीता सर्किट' योजना के तहत दरभंगा, सीतामढ़ी, जनकपुर और अली नगर को एक धार्मिक पर्यटन सर्किट से जोड़ेगी। सीता माता मंदिर का नवीनीकरण किया जाएगा, और मिथिला को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर लाया जाएगा।"
अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, "लालू-राबड़ी के शासन के दौरान, बिहार अपराध, भ्रष्टाचार और जातिवाद की प्रयोगशाला बन गया था। आज, मोदी जी के नेतृत्व में, बिहार विकास और सुरक्षा का एक नया उदाहरण पेश कर रहा है।" उन्होंने विपक्षी पार्टियों का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "महागठबंधन का घोषणापत्र खोखले वादों का पुलिंदा है; उन्हें सिर्फ अपने परिवारों की चिंता है, लोगों की नहीं।"
अली नगर में यह रैली अब तक NDA की सबसे बड़ी सभाओं में से एक मानी जा रही है। अनुमान है कि इसमें एक लाख से ज़्यादा लोग शामिल हुए। मंच पर दरभंगा के सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, पूर्व मंत्री संजय झा और अन्य NDA नेता मौजूद थे। शाह ने आखिर में लोगों से अपील करते हुए कहा, यह चुनाव सिर्फ़ अलीनगर सीट के बारे में नहीं है, बल्कि मिथिला की पहचान के बारे में है। जब आप मैथिली ठाकुर को वोट देंगे, तो यह सिर्फ़ एक कैंडिडेट की जीत नहीं होगी, बल्कि मिथिला की संस्कृति और बिहार के आत्म-सम्मान की जीत होगी।
अन्य प्रमुख खबरें
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी
महापरिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक