पटनाः लालू यादव ने रोज़गार देने की बजाय लोगों की ज़मीन अपने नाम कर ली, चारा घोटाला किया और बिहार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाई। उनके कारण बिहार बदनाम हुआ। चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 65 प्रतिशत मतदान कर बिहार की जनता ने जंगलराज और अराजकता के प्रतीक लालटेन को पूरी तरह से उखाड़ फेंका है। इसके साथ ही यह तय हो गया है कि एनडीए 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगा और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा। यह बात बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कही।
समर्थ चौधरी ने धमदाहा से एनडीए उम्मीदवार लेसी सिंह, गोपालपुर से एनडीए उम्मीदवार बुलो मंडल, कहलगाँव से एनडीए उम्मीदवार शुभानंद मुकेश, धौरेया से एनडीए उम्मीदवार मनीष कुमार, सुल्तानगंज से एनडीए उम्मीदवार ललित नारायण मंडल, चकाई से एनडीए उम्मीदवार सुमित कुमार सिंह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया और अमरपुर में एनडीए उम्मीदवार जयंत राज के समर्थन में रोड शो किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी हार निश्चित जानकर, लालटेन और पंजे वाले हताश लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता के लिए दिए गए 10,000 रुपये ब्याज समेत वापस ले लिए जाएँगे। उन्होंने कहा, "बिहार के वित्त मंत्री होने के नाते, मैं अपनी बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आपके मोदी भाई और नीतीश भाई द्वारा रोज़गार के लिए दिए गए 10,000 रुपये कोई नहीं छीन सकता।"
सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार की सरकार ने लड़कियों की शिक्षा के लिए साइकिल और पोशाक योजनाएँ शुरू की थीं। शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। अब, उन्हें आत्मनिर्भर बनने और व्यवसाय शुरू करने के लिए 10-10 हज़ार रुपये दिए गए हैं। आगे 2 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से पहले बिहार सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा था, लेकिन एनडीए शासन में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, मेट्रो और हवाई सेवाओं का तेज़ी से विस्तार हुआ है। 2005 से पहले बिहार में केवल 8,000 किलोमीटर सड़कें थीं, जबकि एनडीए सरकार के 18 वर्षों के कार्यकाल में 1,50,000 किलोमीटर सड़कें बनीं।
उन्होंने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में 12 लाख सरकारी नौकरियाँ सृजित हुईं और 38 लाख से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मिला। सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ नौकरियाँ और रोज़गार सृजित करना है। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार एक औद्योगिक केंद्र बन रहा है और 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश से बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। श्री चौधरी ने कहा, "जंगलराज के युवराज कहते हैं कि वे 20 महीने में बिहार की कायापलट कर देंगे, लेकिन जनता पूछ रही है कि उनके माता-पिता ने 15 साल सत्ता में रहते हुए क्या किया था।"
अन्य प्रमुख खबरें
बिहार को बांटने वालों को बिहार की जनता जवाब देने के लिए तैयार है : सीएम योगी
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना
मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे सीएम योगी
पशुओं का चारा डकारने वाले लोग बिहार का भला नहीं कर सकतेः योगी आदित्यनाथ
बिहार में “विकास और विश्वास” की राजनीति चाहती है जनताः रवि किशन
सीएम स्टालिन का केंद्र पर सीधा हमला, बोले-“2026 में फिर लौटेगी द्रमुक सरकार”
प्रियंका गांधी ने कहा- दिल्ली से चल रही बिहार सरकार, यहां नहीं होता एक भी निर्णय
एनडीए की पहचान विकास से, राजद-कांग्रेस की पहचान विनाश से : प्रधानमंत्री मोदी
JP नड्डा बोले- RJD के डीएनए में है हत्या, डकैती, अपहरण और गुंडागर्दी
बीजेपी ने शुरू किया मेगा यूथ आउटरीच कैंपेन, बंगाल सरकार पर साधा निशाना
झूठ और पाखंड पर टिकी है भाजपा की बुनियाद: अखिलेश यादव
एनडीए का घोषणा पत्र जारी : रोजगार, किसान को सम्मान और हर महिला को सशक्त बनाने का ऐलान