Mayawati: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने साफ़ कहा है कि BSP बिना किसी दल से गठबंधन किए अकेले ही बिहार चुनाव लड़ेगी। BSP प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव में यात्रा और कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय संयोजक और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बिहार प्रदेश इकाई को सौंपी है।
BSP प्रमुख मायावती ने रविवार को X पर पोस्ट किया कि अगले कुछ महीनों में बिहार विधानसभा के आम चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में BSP ने पिछले दो दिनों से वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के चयन समेत हर स्तर पर पार्टी की तैयारियों पर गहन चर्चा की है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने अपने बलबूते चुनाव लड़ने के फ़ैसले के मद्देनज़र आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को पूरी सजगता और तन-मन-धन से आगे बढ़ने के निर्देश देते हुए अगले महीने की शुरुआत से शुरू होने वाली पार्टी की यात्रा और जनसभाओं आदि कार्यक्रमों को लेकर विशेष ज़िम्मेदारी भी सौंपी है। सभी कार्यक्रम उनके मार्गदर्शन में होंगे और इसकी विशेष ज़िम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और केंद्रीय समन्वयक व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा बसपा बिहार प्रदेश इकाई को सौंपी गई है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार एक बड़ा राज्य है। इसीलिए वहां की ज़रूरतों को देखते हुए बैठक में राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में बांटकर वरिष्ठ पार्टी सदस्यों को अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौंपने का फ़ैसला लिया गया है। बिहार में पार्टी की अपनी तैयारियों के साथ-साथ राज्य की तेज़ी से बदलती राजनीतिक परिस्थितियों और चुनावी समीकरणों को देखते हुए, चुनावों में बसपा के बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है।
समीक्षा बैठक के बाद लिया फैसला
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पार्टी प्रमुख ने स्वयं ओडिशा और तेलंगाना राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारियों और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जिला से लेकर मतदान केन्द्र स्तर तक समितियों के गठन के संबंध में अलग-अलग समीक्षा बैठकें ली थीं, साथ ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए मिशनरी कार्यों के लिए लक्ष्य भी दिए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक
असम दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, अहोम वंश और राज्य की संस्कृति को किया याद
बीएलओ की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद की दरकार : मायावती
एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता : सीएम नीतीश
अब देश के इस प्रदेश में गूंजेगा जय श्रीराम का उद्घोष, पीएम मोदी करेंगे 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
भाजपा का आरोप: चेन्नई कॉर्पोरेशन के 4,000 करोड़ रुपए के टेंडर एक्सटेंशन में हुआ बड़ा 'स्कैम'
एसआईआर पर भ्रम फैलाने पर जनता ने महागठबंधन को बिहार में नकार दिया: चिराग पासवान
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा