Mayawati: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक दल जुटे हुए हैं। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने साफ़ कहा है कि BSP बिना किसी दल से गठबंधन किए अकेले ही बिहार चुनाव लड़ेगी। BSP प्रमुख मायावती ने विधानसभा चुनाव में यात्रा और कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय संयोजक और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बिहार प्रदेश इकाई को सौंपी है।
BSP प्रमुख मायावती ने रविवार को X पर पोस्ट किया कि अगले कुछ महीनों में बिहार विधानसभा के आम चुनाव होने वाले हैं। इस चुनाव में BSP ने पिछले दो दिनों से वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उम्मीदवारों के चयन समेत हर स्तर पर पार्टी की तैयारियों पर गहन चर्चा की है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने अपने बलबूते चुनाव लड़ने के फ़ैसले के मद्देनज़र आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों को पूरी सजगता और तन-मन-धन से आगे बढ़ने के निर्देश देते हुए अगले महीने की शुरुआत से शुरू होने वाली पार्टी की यात्रा और जनसभाओं आदि कार्यक्रमों को लेकर विशेष ज़िम्मेदारी भी सौंपी है। सभी कार्यक्रम उनके मार्गदर्शन में होंगे और इसकी विशेष ज़िम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और केंद्रीय समन्वयक व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम तथा बसपा बिहार प्रदेश इकाई को सौंपी गई है।
बसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार एक बड़ा राज्य है। इसीलिए वहां की ज़रूरतों को देखते हुए बैठक में राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन ज़ोन में बांटकर वरिष्ठ पार्टी सदस्यों को अलग-अलग ज़िम्मेदारी सौंपने का फ़ैसला लिया गया है। बिहार में पार्टी की अपनी तैयारियों के साथ-साथ राज्य की तेज़ी से बदलती राजनीतिक परिस्थितियों और चुनावी समीकरणों को देखते हुए, चुनावों में बसपा के बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है।
समीक्षा बैठक के बाद लिया फैसला
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पार्टी प्रमुख ने स्वयं ओडिशा और तेलंगाना राज्यों में पार्टी संगठन की तैयारियों और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जिला से लेकर मतदान केन्द्र स्तर तक समितियों के गठन के संबंध में अलग-अलग समीक्षा बैठकें ली थीं, साथ ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए मिशनरी कार्यों के लिए लक्ष्य भी दिए थे।
अन्य प्रमुख खबरें
तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में लालू परिवार की "सियासी खिचड़ी", एकता का सन्देश
गौरव वल्लभ का ओवैसी पर पलटवार, बोले- उन्हें मुस्लिम समाज से मतलब नहीं
सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले से राजनीति में हलचल, टीएमसी पर हमलावर हुई बीजेपी
अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा, सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा
बंगाल भाजपा का संगठनात्मक दांव: नई कार्यकारिणी के साथ चुनावी बिगुल
वेनेजुएला संकट पर भारत की चिंता, जयशंकर का संवाद और शांति पर जोर
शुभेंदु अधिकारी बोले- मतुआ समाज को भ्रमित कर रहीं सीएम ममता, बीजेपी शरणार्थियों के साथ
बांग्लादेश चुनाव 2026: बीएनपी की कमान तारिक रहमान के हाथ, सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव
बीएमसी चुनाव : शिवसेना (यूबीटी) ने की 40 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा