JP नड्डा बोले- RJD के डीएनए में है हत्या, डकैती, अपहरण और गुंडागर्दी

खबर सार :-
जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि अगर आप उज्ज्वल भविष्य का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपको उन काले दिनों को भी याद रखना होगा।

JP नड्डा बोले- RJD के डीएनए में है हत्या, डकैती, अपहरण और गुंडागर्दी
खबर विस्तार : -

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। मुजफ्फरपुर के औराई में एक जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया।

राजद का डीएनए अभी भी नहीं बदला

औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राम निषाद के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजद का डीएनए नहीं बदला है; हत्या, लूट और बलात्कार आज भी उसके डीएनए में हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने बिहार को राजद द्वारा नियंत्रित अंधेरे से निकालकर उज्ज्वल भविष्य में बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजद का डीएनए नहीं बदला है। हत्या, लूट, अपहरण और गुंडागर्दी आज भी उसके डीएनए में है। शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देना इसका एक प्रमुख उदाहरण है।

याद दिलाए कई पुराने मामले

सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बारे में उन्होंने कहा कि उनके घर पर झंडा फहराने वाले एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। इसके अलावा, सीवान में चांद बाबू के दो बेटों पर तेज़ाब फेंका गया।

जेपी नड्डा ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही पटना के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव को हाईकोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया था। रीतलाल यादव राजद के विधायक हैं। गुंडागर्दी करने वाले ऐसे लोग राजद के सहयोगी हैं, जिसका काला साम्राज्य है।

गिनाए एनडीए के काम

जेपी नड्डा ने बिहार में मेट्रो, महिलाओं के लिए राज्य सरकार की ₹10,000 की योजना और एलिवेटेड रोड का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि यह सब एनडीए की उज्ज्वल सरकार में संभव हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई गाथा लिख ​​रहा है। बिहार को आगे बढ़ाने में आपका सहयोग बेहद ज़रूरी है।

जेपी नड्डा ने कहा कि 14 नवंबर के बाद हमारी सरकार बनने पर किसानों को वर्तमान में किसान सम्मान निधि के रूप में प्रतिवर्ष मिलने वाली 6000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 9000 रुपये कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आज जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करने वाले थे, लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण वे पटना से मुजफ्फरपुर नहीं आ सके, जिसके बाद उन्होंने पटना से ही वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया।

अन्य प्रमुख खबरें