पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा हमला बोला। मुजफ्फरपुर के औराई में एक जनसभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया।
औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राम निषाद के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि राजद का डीएनए नहीं बदला है; हत्या, लूट और बलात्कार आज भी उसके डीएनए में हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने बिहार को राजद द्वारा नियंत्रित अंधेरे से निकालकर उज्ज्वल भविष्य में बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राजद का डीएनए नहीं बदला है। हत्या, लूट, अपहरण और गुंडागर्दी आज भी उसके डीएनए में है। शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट देना इसका एक प्रमुख उदाहरण है।
सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बारे में उन्होंने कहा कि उनके घर पर झंडा फहराने वाले एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। इसके अलावा, सीवान में चांद बाबू के दो बेटों पर तेज़ाब फेंका गया।
जेपी नड्डा ने कहा कि अभी दो दिन पहले ही पटना के दानापुर से विधायक रीतलाल यादव को हाईकोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया था। रीतलाल यादव राजद के विधायक हैं। गुंडागर्दी करने वाले ऐसे लोग राजद के सहयोगी हैं, जिसका काला साम्राज्य है।
जेपी नड्डा ने बिहार में मेट्रो, महिलाओं के लिए राज्य सरकार की ₹10,000 की योजना और एलिवेटेड रोड का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि यह सब एनडीए की उज्ज्वल सरकार में संभव हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई गाथा लिख रहा है। बिहार को आगे बढ़ाने में आपका सहयोग बेहद ज़रूरी है।
जेपी नड्डा ने कहा कि 14 नवंबर के बाद हमारी सरकार बनने पर किसानों को वर्तमान में किसान सम्मान निधि के रूप में प्रतिवर्ष मिलने वाली 6000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 9000 रुपये कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आज जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली करने वाले थे, लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण वे पटना से मुजफ्फरपुर नहीं आ सके, जिसके बाद उन्होंने पटना से ही वर्चुअल रैली के जरिए लोगों को संबोधित किया।
अन्य प्रमुख खबरें
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान
'वंदे मातरम' के साथ हुए राजनीतिक छल के बारे में सभी पीढ़ियों को जानना चाहिए : राजनाथ सिंह
वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: प्रधानमंत्री मोदी