पटनाः बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। एनडीए के लिए सबसे बड़ी चुनौती उन इलाकों में है जहाँ उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
शाहाबाद क्षेत्र बेहद अहम है, खासकर काराकाट विधानसभा क्षेत्र, जहाँ भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह के मैदान में उतरने से पूरा समीकरण ही बदल गया। हालाँकि, भाजपा अब डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटी है।
भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद, तावड़े ने कहा कि पवन सिंह भाजपा में वापस आ गए हैं। वह पहले भी हमारे साथ थे और आगे भी हमारे साथ रहेंगे।
पवन सिंह आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के साथ ही उनके बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि वह भाजपा के टिकट पर भोजपुर या रोहतास की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि पवन सिंह को भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहाँ से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और बाद में बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। हालाँकि, वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले) के राजाराम सिंह कुशवाहा से हार गए। एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे। राजाराम को 3,18,730, पवन सिंह को 2,26,474 और कुशवाहा को 2,17,109 वोट मिले।
पवन सिंह ने हाल ही में बिज़नेस टाइकून अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो "राइज़ एंड फ़ॉल" में हिस्सा लिया था, लेकिन बीच में ही छोड़ दिया। शो छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि जनता उनके लिए भगवान की तरह है और चुनाव के दौरान उनके बीच रहना उनका फ़र्ज़ है। इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह अब पूरी तरह से राजनीति में उतर गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम
बिहार को बांटने वालों को बिहार की जनता जवाब देने के लिए तैयार है : सीएम योगी
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना
मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे सीएम योगी
पशुओं का चारा डकारने वाले लोग बिहार का भला नहीं कर सकतेः योगी आदित्यनाथ
बिहार में “विकास और विश्वास” की राजनीति चाहती है जनताः रवि किशन
सीएम स्टालिन का केंद्र पर सीधा हमला, बोले-“2026 में फिर लौटेगी द्रमुक सरकार”