पटनाः बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। एनडीए के लिए सबसे बड़ी चुनौती उन इलाकों में है जहाँ उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
शाहाबाद क्षेत्र बेहद अहम है, खासकर काराकाट विधानसभा क्षेत्र, जहाँ भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह के मैदान में उतरने से पूरा समीकरण ही बदल गया। हालाँकि, भाजपा अब डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटी है।
भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद, तावड़े ने कहा कि पवन सिंह भाजपा में वापस आ गए हैं। वह पहले भी हमारे साथ थे और आगे भी हमारे साथ रहेंगे।
पवन सिंह आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के साथ ही उनके बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि वह भाजपा के टिकट पर भोजपुर या रोहतास की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
गौरतलब है कि पवन सिंह को भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहाँ से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और बाद में बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। हालाँकि, वे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले) के राजाराम सिंह कुशवाहा से हार गए। एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे। राजाराम को 3,18,730, पवन सिंह को 2,26,474 और कुशवाहा को 2,17,109 वोट मिले।
पवन सिंह ने हाल ही में बिज़नेस टाइकून अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो "राइज़ एंड फ़ॉल" में हिस्सा लिया था, लेकिन बीच में ही छोड़ दिया। शो छोड़ने के बाद उन्होंने कहा कि जनता उनके लिए भगवान की तरह है और चुनाव के दौरान उनके बीच रहना उनका फ़र्ज़ है। इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह अब पूरी तरह से राजनीति में उतर गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग