PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly elections 2025) के लिए अपना चुनाव कैंपेन समस्तीपुर जिले के कर्पूरी गांव से शुरू करेंगे। यह वही गांव है जहां बिहार के लोकप्रिय नेता और जनवरी 2024 में भारत रत्न से सम्मानित पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर का जन्म हुआ था। नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव जाएंगे और वहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी के शुक्रवार, 24 अक्टूबर को प्रस्तावित समस्तीपुर दौरे के लिए पूरे जिले में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ से लेकर NDA गठबंधन के कार्यकर्ता तक, हर कोई प्रधानमंत्री की चुनावी रैली को ऐतिहासिक बनाने में लगा हुआ है। पीएम मोदी की रैली को लेकर BJP, जेडीयू और एनडीए के सहयोगियों में जबरदस्त उत्साह है।
शहर से सटे दुधपुरा एयरपोर्ट ग्राउंड में होने वाली यह पब्लिक रैली 2025 के बिहार असेंबली इलेक्शन के लिए NDA के लिए एक बड़ा राजनीतिक इवेंट माना जा रहा है। पीएम की सुरक्षा को लेकर लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने जिले के सीनियर पुलिस और एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारियों के साथ वेन्यू का डिटेल्ड इंस्पेक्शन किया। सिक्योरिटी अरेंजमेंट को कई लेयर में बांटा गया है, जिसमें ग्राउंड और आस-पास के इलाकों को घेर लिया गया है।
IAS और IPS अधिकारियों समेत करीब चार दर्जन सीनियर अधिकारियों को खास तौर पर समस्तीपुर में तैनात किया गया है। सैकड़ों जवान और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स भी सुरक्षा देंगे। प्रधानमंत्री की सभा के लिए दूधपुरा मैदान के पास और GKPD कॉलेज कैंपस में तीन टेम्पररी हेलीपैड बनाए गए हैं। इनमें से एक हेलीपैड का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए किया जाएगा, जबकि बाकी दो SPG और दूसरे सुरक्षा बलों के विमानों के लिए रिजर्व रहेंगे।
पीएम मोदी सबसे पहले कर्पूरीग्राम पहुंचेंगे। वहां वे महान नेता कर्पूरी ठाकुर की कुटिया जाएंगे और स्मृति भवन में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम सड़क या हेलीकॉप्टर से दूधपुरा सभा स्थल जाएंगे और बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे बेगूसराय के लिए रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए समस्तीपुर के साथ-साथ दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और खगड़िया जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। किसी भी अनहोनी की संभावना को पूरी तरह खत्म करने के लिए सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसियों की स्पेशल यूनिट भी निगरानी में रहेंगी।
अन्य प्रमुख खबरें
महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को चुना सीएम चेहरा, अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा ऐलान
Amit Shah Birthday: अमित शाह के जन्मदिन पर PM मोदी समेत भाजपा नेताओं ने दी बधाई
अंबिका सोनी के पति उदय सोनी का निधन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया शोक
सीएम नीतीश से मिले अमित शाह, रैली में लालू और राहुल पर साधा निशाना
जल्द हो सकता है कांग्रेस के नए अध्यक्ष का ऐलान, सियासी हलचल तेज
ममता बनर्जी ने कहा- तोड़-मरोड़कर पेश की गई मेरी बात, हिंदी भाषियों पर दिया था ये बयान
बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा की सभी तबके को साधने की कोशिश, दलित, पिछड़ा और महिलाओं को भी टिकट
बिहार चुनाव में एक नई हलचल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन रखेंगी कदम
झारखंड, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी: एआई आधारित भ्रामक प्रचार से दूर रहें राजनीतिक दल
एनडीए में नेतृत्व और नीति पहले से तय, कोई नाराज नहीं : गिरिराज सिंह