पटनाः बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। दोपहर 2:30 बजे तक, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव राघोपुर निर्वाचन क्षेत्र में 11वें दौर की मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सतीश कुमार से लगभग 4,829 मतों से पीछे चल रहे हैं।
राघोपुर में जनसुराज पार्टी के चंचल कुमार तीसरे स्थान पर पीछे चल रहे हैं। 243 सीटों के रुझानों के अनुसार, भाजपा, जदयू, लोजपा-आर, हम और रालोसपा वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 201 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामपंथी दलों वाला महागठबंधन केवल 36 सीटों पर आगे चल रहा है।
पूर्वी चंपारण की 12 विधानसभा सीटों के पहले नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। केसरिया में जदयू उम्मीदवार शालिनी मिश्रा ने वीआईपी उम्मीदवार वरुण विजय को 16,340 मतों से हराया। शालिनी मिश्रा, जदयू विजेता; प्राप्त मत: 78,192; वरुण विजयी; वीआईपी उपविजेता; प्राप्त मत: 61,852; जीत का अंतर: 16,340
बक्सर में, भाजपा के आनंद मिश्रा 12वें राउंड के बाद 21,617 मतों से आगे चल रहे हैं। राजपुर में, जदयू के संतोष निराला 10वें राउंड के बाद 4,147 मतों से आगे चल रहे हैं। डुमरांव में, जदयू के राहुल सिंह 16वें राउंड के बाद 376 मतों से आगे चल रहे हैं। ब्रह्मपुर में, लोजपा-रामविलास के हुलास पांडे 10वें राउंड के बाद 2,413 मतों से आगे चल रहे हैं। मोकामा विधानसभा सीट पर अनंत सिंह बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं, जहाँ वे वर्तमान में 28,130 मतों से आगे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और एनडीए 200 से आगे चल रहा है। एनडीए 243 सीटों में से 202 पर आगे चल रहा है। भाजपा 92 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि जदयू 80, लोजपा-रामविलास पासवान 20, हम (सेक्युलर) 5 और रालोसपा 4 सीटों पर आगे चल रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम
बिहार को बांटने वालों को बिहार की जनता जवाब देने के लिए तैयार है : सीएम योगी
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना
मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे सीएम योगी
पशुओं का चारा डकारने वाले लोग बिहार का भला नहीं कर सकतेः योगी आदित्यनाथ
बिहार में “विकास और विश्वास” की राजनीति चाहती है जनताः रवि किशन
सीएम स्टालिन का केंद्र पर सीधा हमला, बोले-“2026 में फिर लौटेगी द्रमुक सरकार”
प्रियंका गांधी ने कहा- दिल्ली से चल रही बिहार सरकार, यहां नहीं होता एक भी निर्णय