बिहार की राजनीति में एक नया नाम जुड़ गया है,सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम बिहार के पटना जिले के दीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं। बता दें कि महागठबंधन की प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में अपना कदम रखने जा रही हैं । इस खबर ने सोशल मीडिया में चर्चा छेड़ दी है। दिव्या को भाकपा माले ने उम्मीदवार बनाया है और वह 15 अक्टूबर को अपना चुनावी नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले, उन्हें मीडिया से खास बातचीत के दौरान काफी इमोशनल देखा गया था ।
सुशांत सिंह को याद कर दिव्या हुई भावुक
दिव्या ने कहा “सुशांत सिंह राजपूत अपने काम की वजह से एक नाम थे, लेकिन भाई-भतीजावाद या नेपोटिज्म की वजह से नहीं। मैंने उनसे यह भी सीखा कि आपको अपने पैशन के लिए जीना चाहिए और यही बात उन्होंने हमें भी सिखाई है। यही वजह है मै थिएटर और कला के क्षेत्र में काम करती हूं"। आखें नम करते हुए दिव्या ने आगे कहा सुशांत सिंह राजपूत के साथ न्याय हुआ या नहीं, इस बात का फैसला जनता तय करेगी। फैन्स आज भी उन्हे याद करते है उनके काम की सराहना करते हैं। दिव्या अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत के काम और सिद्धांतों को नजर में रखकर बिहार विधानसभा चुनाव में कदम रख रही है।
सुशांत सिंह का सीरियल से फिल्मो तक का सफ़र
आपको बता दे सुशांत सिंह राजपूत फिल्मो में आने से पहले टीवी सीरियल के पॉपुलर चेहरे थे, टीवी सीरियल Zee Tv चैनल के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता जो घर-घर का पसंदीदा शो था ,जिसने सुशांत सिंह राजपूत को हर घर में फेवरेट बना दिया था, जिसके बाद जब उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा तो अपनी पहली फिल्म 'काई पो चे!' से उन्हें पहचान मिली, हालांकि उन्हें सबसे बड़ी लोकप्रियता और करियर में सफलता 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से मिली जिसमे सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी की भूमिका निभाई थी। दूसरी फिल्म 'छिछोरे' जो 2019 में आई थी, जो कॉलेज के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी वजह से कम समय में ही सुशांत सिंह राजपूत ने सबके दिल पर राज कर लिया। 2020 में आचानक उनकी मौत की खबरों ने सबको हैरान कर दिया और इस मामले में मुख्य आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था, जिसमें मामले की जांच सीबीआई के हाथों में सौंपी गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस के अनुसार ये मामला फांसी लगाकर आत्महत्या की थी हालांकि, बाद में हुई जांच में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि यह हत्या नहीं थी। देखा जाए तो उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं और उनके कामों की तारीफ करते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा की सभी तबके को साधने की कोशिश, दलित, पिछड़ा और महिलाओं को भी टिकट
झारखंड, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी: एआई आधारित भ्रामक प्रचार से दूर रहें राजनीतिक दल
एनडीए में नेतृत्व और नीति पहले से तय, कोई नाराज नहीं : गिरिराज सिंह
Zeenat Shabreen: जानें कौन हैं जीनत शबरीन ! जो बनी मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष
Bihar Assembly Elections: मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में बीजेपी ने दिए ये सुझाव
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर किया तीखा हमला, लगाए आरोप
अयोध्या पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, सरकार पर जमकर साधा निशाना
पीएम मोदी किसी भी बाहरी दबाव में नहीं झुकेंगे: पुतिन
हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट, गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात