भोपालः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बीईएमएल (BEML) की नेक्स्टजेन रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री 'ब्रह्मा' के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की नेतृत्व शैली और राज्य के औद्योगिक तथा रक्षा क्षेत्र में हो रही प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब सिर्फ 'मध्य' नहीं, बल्कि 'मॉडर्न प्रदेश' बन चुका है। यह राज्य तेजी के साथ रक्षा और औद्योगिक विकास का केंद्र बन रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि बीईएमएल 'ब्रह्मा' फैक्ट्री सिर्फ एक उद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम है। बीईएमएल की यह यूनिट आधुनिक रेल डिब्बों और रोलिंग स्टॉक के निर्माण के लिए समर्पित होगी। ‘ब्रह्मा’ नाम अपने-आप में निर्माण और सृजन का प्रतीक है, और यह यूनिट भी आने वाले समय में देश के ट्रांसपोर्ट सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग 1,800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह फैक्ट्री अगले दो वर्षों में पूरी हो जाएगी, और इसके माध्यम से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी औद्योगिक विकास, तकनीकी उन्नयन और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, बीईएमएल के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय विधायक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम न केवल एक परियोजना की शुरुआत थी, बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य के औद्योगिक और रक्षा क्षेत्र में योगदान का संकेत भी था।
राजनाथ सिंह ने जबलपुर और खमरिया में स्थित रक्षा फैक्ट्रियों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह फैक्ट्रियां दशकों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। इनके सफल संचालन ने यह प्रमाणित कर दिया है कि मध्य प्रदेश में रक्षा क्षेत्र का एक समर्पित और आत्मनिर्भर केंद्र बनने की भरपूर संभावना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, प्रशिक्षित मानव संसाधन और राज्य सरकार की उद्योग-समर्थक नीतियां इसे एक आदर्श डिफेंस हब के रूप में स्थापित करने में सक्षम हैं।
अपने भाषण में रक्षा मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोहन जी जैसे कर्मठ, दूरदर्शी और समर्पित नेता के नेतृत्व में राज्य में सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक पुनरुत्थान देखने को मिल रहा है। उनके विजन ने मध्य प्रदेश को एक नई पहचान दी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का मध्य प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है—चाहे वह सड़कें हों, रेल हो, रक्षा उत्पादन हो या धार्मिक पर्यटन। उन्होंने मुख्यमंत्री को 'विकास पुरुष' बताते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की।
राजनाथ सिंह ने कहा कि 'ब्रह्मा' फैक्ट्री का प्रभाव केवल भोपाल तक सीमित नहीं रहेगा। यह पूरी राज्य की अर्थव्यवस्था में योगदान देगी। यह यूनिट हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी। इसके अलावा, सप्लाई चेन, लोकल वेंडर्स और टेक्निकल एजुकेशन सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री से वंदे भारत, बुलेट ट्रेन और अन्य अत्याधुनिक रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए आधुनिक रोलिंग स्टॉक का निर्माण किया जाएगा, जो भारत के परिवहन क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा।
अपने संबोधन के अंत में राजनाथ सिंह ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की चर्चा करते हुए कहा, “रक्षा क्षेत्र अब सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा तक सीमित नहीं है। यह भारत की आर्थिक शक्ति का भी एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुका है। हमने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भरता की दिशा में लंबी छलांग लगाई है, और बीईएमएल जैसी संस्थाएं इसमें अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत न केवल अपनी जरूरतें पूरी करेगा, बल्कि रक्षा उत्पादों के निर्यातक के रूप में भी उभरेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम
बिहार को बांटने वालों को बिहार की जनता जवाब देने के लिए तैयार है : सीएम योगी
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना
मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे सीएम योगी
पशुओं का चारा डकारने वाले लोग बिहार का भला नहीं कर सकतेः योगी आदित्यनाथ
बिहार में “विकास और विश्वास” की राजनीति चाहती है जनताः रवि किशन
सीएम स्टालिन का केंद्र पर सीधा हमला, बोले-“2026 में फिर लौटेगी द्रमुक सरकार”
प्रियंका गांधी ने कहा- दिल्ली से चल रही बिहार सरकार, यहां नहीं होता एक भी निर्णय
एनडीए की पहचान विकास से, राजद-कांग्रेस की पहचान विनाश से : प्रधानमंत्री मोदी
JP नड्डा बोले- RJD के डीएनए में है हत्या, डकैती, अपहरण और गुंडागर्दी
बीजेपी ने शुरू किया मेगा यूथ आउटरीच कैंपेन, बंगाल सरकार पर साधा निशाना