Akhilesh Yadav on Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान 23 महीने बाद मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए। सपा नेता की रिहाई की प्रक्रिया मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे पूरी हुई। आजम खान की रिहाई पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुशी जताई है। पूर्व सीएम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सपा सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान को झूठे मामले में फंसाया गया था।
मंगलवार को एक प्रेस प्रेस कॉफ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, "सपा नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं। मैं इसके लिए कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं। हम समाजवादियों को विश्वास था कि अदालत न्याय करेगी। समाजवादियों के लिए यह खुशी की बात है कि आज आजम खान रिहा हो गए हैं।" उन्होंने कहा, "आजम समाजवादी पार्टी के साथ हैं और भाजपा के खिलाफ लड़ाई में उनकी भूमिका अहम रही है। हमें उम्मीद है कि भाजपा भविष्य में कोई भी झूठा मुकदमा दर्ज करके अन्याय नहीं करेगी।"
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "जिस तरह मुख्यमंत्री ने अपने और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस ले लिए हैं, उसी तरह सपा सरकार बनने पर आजम खान के खिलाफ सभी झूठे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे। आजम खान को झूठे मुकदमे में फंसाया गया था। आज उनकी रिहाई हम सभी के लिए खुशी का दिन है।"
इससे पहले, मंगलवार को सीतापुर जेल से 23 महीने बाद आजम खान (Azam Khan) रिहा हुए। जिला प्रशासन ने जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। आजम खान की रिहाई मंगलवार सुबह होनी थी, लेकिन ज़मानत बांड पर उनके पते में त्रुटि के कारण रिहाई प्रक्रिया रोक दी गई। इसके बाद, मंगलवार दोपहर को आजम खान की रिहाई की प्रक्रिया पूरी हुई और वे कड़ी सुरक्षा के बीच एक वाहन में जेल परिसर से रवाना हुए। आजम खान को हाल ही में क्वालिटी बार ज़मीन हड़पने के मामले सहित 72 मामलों में ज़मानत मिल चुकी है। आज़म खान अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग
बाबरी मस्जिद निर्माण के ऐलान के बाद हुमायूं कबीर की दूसरी बड़ी घोषण, बढ़ी सियासी हलचल
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा
सीएम ममता का पीएम पर तीखा हमला, कहा- बीजेपी कर रही बंगाल का अपमान