अयोध्याः समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को गोसाईगंज विधानसभा के तारुन विकासखंड में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अंबेडकर नगर के सांसद लालजी वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। 2027 में संविधान विरोधी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक विरोधी तानाशाही सरकार का अंत होगा और अखिलेश यादव पुनः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
प्रदेश व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है। गोसाईगंज विधानसभा की महान जनता ने धनबल व बाहुबल को परास्त कर जनबल को सम्मान दिया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि प्रदेश व देश में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। आवारा पशुओं के कारण किसान दिन प्रतिदिन बदहाल स्थिति में पहुंचता जा रहा है।
लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, इसका जवाब जनता 2027 के चुनाव में जरूर देगी। समाजवादी पार्टी सर्व समाज के लिए काम करती है। वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों को खत्म करना चाहती है। समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पीडीए जन पंचायत के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को जागृत कर रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकना जरूरी है। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम व संचालन सियाराम यादव ने किया। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल, वैश्य अंसारी, अजीत पटेल, रामसागर वर्मा, धर्मवीर वर्मा, राम नवल वर्मा, मायाराम यादव, शारदा प्रसाद वर्मा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, मंसाराम वर्मा, कमला प्रसाद वर्मा, शिवकुमार यादव, विजय कुमार यादव, राम तेज वर्मा, बैजनाथ यादव समेत दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में राकेश चौरसिया, राम जग निषाद, राम अरज वर्मा, अर्जुन यादव, अरविंद यादव, झिनकू निषाद, सुनील कोरी, राम जग निषाद, रामबरन यादव, प्रेम नारायण यादव, अजीत पटेल, रामबरन यादव, बिंदा यादव, राम अचल यादव, अजय कुमार यादव, भागवत यादव, राम भगत यादव, रामदेव यादव, बाबूराम यादव, यदुनाथ यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई