अयोध्याः कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में संगठन सृजन की बैठक जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा के संचालन में हुई। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन बनाने, उसे मजबूत करने, पार्टी के संदेश से लोगों को जोड़ने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में नवनियुक्त जिला संयोजक रामजी गिरि एवं फ्रंटल प्रकोष्ठ संयोजक वीरेंद्र प्रताप नारायण पांडेय ने कांग्रेस के योगदान, संगठन की वर्तमान स्थिति आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।
नेताओं ने कहा कि पार्टी की मजबूती बिना मजबूत संगठन के संभव नहीं है। ऐसे में जब देश, प्रदेश एवं जिले की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, हमें कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को जोड़ने के लिए जमीनी स्तर पर पहल करनी होगी। महानगर संयोजक अमित जायसवाल ने कहा कि अब कांग्रेस संगठन में जो भी पदाधिकारी होगा उसे बूथ स्तर पर अपनी भूमिका निभानी होगी। नगर प्रभारी अमित जायसवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दिशा-निर्देशानुसार संगठन सृजन का अभियान 100 दिनों तक चलेगा और इस दौरान जिला, तहसील, ब्लॉक, न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी दल की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि फैजाबाद जिले में कांग्रेस पार्टी का पहले से ही मजबूत संगठन है और हम जल्द ही प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुसार बूथ स्तरीय कमेटी का गठन करेंगे। बैठक के अंत में शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, कर्मराज यादव, ब्रिजेश रावत, अनिल तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, तेज उमेश उपाध्याय, डीएन वर्मा, जनार्दन मिश्रा, जियो हैदर, अंकित जैन, कल्लू शर्मा, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, धीरेंद्र प्रताप सिंह बब्लू, राजकुमार सिंह, प्रेम प्रकाश पांडे, कविंद्र साहनी, अरुण साहू, आलोक खरे, प्रशांत पांडे, विनोद खरे मौजूद रहे। गुप्ता, पंकज सिंह, तारिक रुदौली, राम आशीष तिवारी, मदन बिहारी सिंह आदि रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र
बिहार : राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दार्जिलिंग वार्ताकार की नियुक्ति पर जताई गहरी आपत्ति
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम