अयोध्याः कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में संगठन सृजन की बैठक जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा के संचालन में हुई। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन बनाने, उसे मजबूत करने, पार्टी के संदेश से लोगों को जोड़ने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में नवनियुक्त जिला संयोजक रामजी गिरि एवं फ्रंटल प्रकोष्ठ संयोजक वीरेंद्र प्रताप नारायण पांडेय ने कांग्रेस के योगदान, संगठन की वर्तमान स्थिति आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला।
नेताओं ने कहा कि पार्टी की मजबूती बिना मजबूत संगठन के संभव नहीं है। ऐसे में जब देश, प्रदेश एवं जिले की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, हमें कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को जोड़ने के लिए जमीनी स्तर पर पहल करनी होगी। महानगर संयोजक अमित जायसवाल ने कहा कि अब कांग्रेस संगठन में जो भी पदाधिकारी होगा उसे बूथ स्तर पर अपनी भूमिका निभानी होगी। नगर प्रभारी अमित जायसवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के दिशा-निर्देशानुसार संगठन सृजन का अभियान 100 दिनों तक चलेगा और इस दौरान जिला, तहसील, ब्लॉक, न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायन सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी दल की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि फैजाबाद जिले में कांग्रेस पार्टी का पहले से ही मजबूत संगठन है और हम जल्द ही प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुसार बूथ स्तरीय कमेटी का गठन करेंगे। बैठक के अंत में शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी के निधन पर मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, कर्मराज यादव, ब्रिजेश रावत, अनिल तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, तेज उमेश उपाध्याय, डीएन वर्मा, जनार्दन मिश्रा, जियो हैदर, अंकित जैन, कल्लू शर्मा, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, धीरेंद्र प्रताप सिंह बब्लू, राजकुमार सिंह, प्रेम प्रकाश पांडे, कविंद्र साहनी, अरुण साहू, आलोक खरे, प्रशांत पांडे, विनोद खरे मौजूद रहे। गुप्ता, पंकज सिंह, तारिक रुदौली, राम आशीष तिवारी, मदन बिहारी सिंह आदि रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar के खिलाफ एकजुट विपक्ष, महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी
Atal Bihari Vajpayee: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी दिल्ली वासियों को देंगे 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात
Pooja Pal: सीएम योगी की तारीफ करना सपा विधायक पूजा पाल को पड़ा महंगा, अखिलेश यादव ने पार्टी से निकाला
हर घर तिरंगा : अमित शाह ने घर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- यह देशभक्ति को मज़बूत करने का जन अभियान
वोटर लिस्ट से नाम हटाना BJP की साजिश...SIR पर तेजस्वी यादव का फिर हमला
यूपी की सभी 402 विधानसभाओं का बनेगा डेशबोर्ड, जनता तक पहुंचेगी विधायकों की आवाज़ : सतीश महाना
Rahul Gandhi ने चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा, मिस कॉल और वेबसाइट से करें 'वोट चोरी' की शिकायत'
Defence Sector Growth: रक्षा और औद्योगिक विकास का केंद्र बन रहा भोपालः राजनाथ सिंह
इलेक्शन कमीशन ने नकारा राहुल का दावा, कहा- सनसनी फैलान की कोशिश
Sushma Swaraj: भारतीय राजनीति का वो चेहरा जिसने बदलकर रख दी विदेश मंत्रालय की सूरत
अगले 24 घंटों में भारत पर टैरिफ में भारी बढ़ोतरी होगी : डोनाल्ड ट्रंप
'कौन सच्चा भारतीय है...वो तय नहीं कर सकते, राहुल गांधी पर कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका का रिएक्शन