Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज सातवीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सभी देशवासियों ने अटल जी को याद किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई अन्य नेताओं ने 'सदैव अटल' स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। भारत के विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए कार्यों का देश सदैव ऋणी रहेगा। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, "मैं अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूँ। देश की प्रगति के प्रति उनका समर्पण और उनकी सेवा भावना सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मूल्य आधारित राजनीति को आगे बढ़ाकर विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी। उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी सरकार क्यों न गँवानी पड़ी। उनके नेतृत्व में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाजपेयी को करोड़ों कार्यकर्ताओं का प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि उनका जीवन विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित था और वे राष्ट्र के लिए पूरी तरह समर्पित थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राष्ट्रधर्म का निर्भीक प्रहरी और राजनीतिक शुचिता का शिल्पी बताया और कहा कि वे संयम, सौम्यता और नैतिकता के प्रतीक थे। अटल जी राजनीतिक साधना के साक्षात उदाहरण थे।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अटल बिहारी वाजपेयी के ग्वालियर प्रवास के दिनों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा की नींव रखने से लेकर नए भारत की नींव रखने तक, राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वाजपेयी को एक ऐसा कवि बताया जिनके शब्दों ने राष्ट्र की आत्मा को झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि उनके विचार और आदर्श आज भी देश को आगे बढ़ने में मार्गदर्शन करते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें एक प्रेरक नेता और प्रशंसनीय राजनेता बताया और कहा कि उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अटल जी सदैव विचारों और मूल्यों में जीवित रहेंगे।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी (25 दिसंबर 1924 - 16 अगस्त 2018) की आज सातवीं पुण्यतिथि है। उन्होंने 1996, 1998-1999 और 1999-2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व किया। वे अपनी वाकपटुता और समावेशी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध थे। पोखरण परमाणु परीक्षण (1998) और कारगिल युद्ध (1999) के दौरान अपने सशक्त नेतृत्व से उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 2015 में भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को दिल्ली में निधन हो गया।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई