Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज सातवीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सभी देशवासियों ने अटल जी को याद किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई अन्य नेताओं ने 'सदैव अटल' स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। भारत के विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए कार्यों का देश सदैव ऋणी रहेगा। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, "मैं अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूँ। देश की प्रगति के प्रति उनका समर्पण और उनकी सेवा भावना सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मूल्य आधारित राजनीति को आगे बढ़ाकर विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी। उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी सरकार क्यों न गँवानी पड़ी। उनके नेतृत्व में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाजपेयी को करोड़ों कार्यकर्ताओं का प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि उनका जीवन विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित था और वे राष्ट्र के लिए पूरी तरह समर्पित थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राष्ट्रधर्म का निर्भीक प्रहरी और राजनीतिक शुचिता का शिल्पी बताया और कहा कि वे संयम, सौम्यता और नैतिकता के प्रतीक थे। अटल जी राजनीतिक साधना के साक्षात उदाहरण थे।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अटल बिहारी वाजपेयी के ग्वालियर प्रवास के दिनों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा की नींव रखने से लेकर नए भारत की नींव रखने तक, राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वाजपेयी को एक ऐसा कवि बताया जिनके शब्दों ने राष्ट्र की आत्मा को झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि उनके विचार और आदर्श आज भी देश को आगे बढ़ने में मार्गदर्शन करते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें एक प्रेरक नेता और प्रशंसनीय राजनेता बताया और कहा कि उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अटल जी सदैव विचारों और मूल्यों में जीवित रहेंगे।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी (25 दिसंबर 1924 - 16 अगस्त 2018) की आज सातवीं पुण्यतिथि है। उन्होंने 1996, 1998-1999 और 1999-2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व किया। वे अपनी वाकपटुता और समावेशी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध थे। पोखरण परमाणु परीक्षण (1998) और कारगिल युद्ध (1999) के दौरान अपने सशक्त नेतृत्व से उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 2015 में भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को दिल्ली में निधन हो गया।
अन्य प्रमुख खबरें
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र
बिहार : राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दार्जिलिंग वार्ताकार की नियुक्ति पर जताई गहरी आपत्ति
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम