Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज सातवीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर सभी देशवासियों ने अटल जी को याद किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई अन्य नेताओं ने 'सदैव अटल' स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। भारत के विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किए गए कार्यों का देश सदैव ऋणी रहेगा। इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। प्रधानमंत्री ने पोस्ट में लिखा, "मैं अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूँ। देश की प्रगति के प्रति उनका समर्पण और उनकी सेवा भावना सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी।"
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने मूल्य आधारित राजनीति को आगे बढ़ाकर विकास और सुशासन की मजबूत नींव रखी। उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी सरकार क्यों न गँवानी पड़ी। उनके नेतृत्व में भारत ने पोखरण परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल कीं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाजपेयी को करोड़ों कार्यकर्ताओं का प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि उनका जीवन विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित था और वे राष्ट्र के लिए पूरी तरह समर्पित थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राष्ट्रधर्म का निर्भीक प्रहरी और राजनीतिक शुचिता का शिल्पी बताया और कहा कि वे संयम, सौम्यता और नैतिकता के प्रतीक थे। अटल जी राजनीतिक साधना के साक्षात उदाहरण थे।
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अटल बिहारी वाजपेयी के ग्वालियर प्रवास के दिनों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा की नींव रखने से लेकर नए भारत की नींव रखने तक, राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया।
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वाजपेयी को एक ऐसा कवि बताया जिनके शब्दों ने राष्ट्र की आत्मा को झकझोर दिया। उन्होंने कहा कि उनके विचार और आदर्श आज भी देश को आगे बढ़ने में मार्गदर्शन करते हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन्हें एक प्रेरक नेता और प्रशंसनीय राजनेता बताया और कहा कि उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अटल जी सदैव विचारों और मूल्यों में जीवित रहेंगे।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी (25 दिसंबर 1924 - 16 अगस्त 2018) की आज सातवीं पुण्यतिथि है। उन्होंने 1996, 1998-1999 और 1999-2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व किया। वे अपनी वाकपटुता और समावेशी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध थे। पोखरण परमाणु परीक्षण (1998) और कारगिल युद्ध (1999) के दौरान अपने सशक्त नेतृत्व से उन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। 2015 में भारत रत्न से सम्मानित वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को दिल्ली में निधन हो गया।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला