पटनाः विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने बिहार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस बार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 20 साल में सबसे बड़े बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि सारण से शुरू हुआ अभियान हमेशा विजय की ओर ले जाता है। अगर हमें लालू यादव के जंगलराज के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना है और बिहार के युवाओं को 20 साल पहले लालू-राबड़ी द्वारा पैदा किए गए हालात की याद दिलानी है, तो सारण-छपरा से बेहतर कोई जगह नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों और संदेश को राज्य की आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का आह्वान किया।
अमित शाह ने कहा कि हम बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। इस बार हमें चार दिवाली मनाने का मौका मिल रहा है। पहली दिवाली, जब भगवान श्री राम वनवास से अयोध्या लौटे थे, कुछ ही दिनों में आ रही है। दूसरी दिवाली अभी-अभी समाप्त हुई है, जब नीतीश और मोदी ने बिहार की प्रत्येक जीविका दीदी के खाते में 10-10 हज़ार रुपये भेजे थे। छठी मैया की पूजा और दिवाली के दिन बिहार की माताओं और बहनों के खाते खाली नहीं रहेंगे। तीसरी दिवाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधार के साथ मनाई गई, जब 395 वस्तुओं की कीमतें कम की गईं। चौथी दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी, जब लालू और राहुल का सफाया करते हुए बिहार में रिकॉर्ड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली दे रही है। वृद्धावस्था पेंशन में तीन गुना वृद्धि की गई है। अब बिहार में कहीं भी आने-जाने में पाँच घंटे से ज़्यादा समय नहीं लगता। पहले बिहार में अपहरण और फिरौती का धंधा फलता-फूलता था। अब एनडीए सरकार बिहार में सड़कें और उद्योग बना रही है।
अमित शाह ने कहा कि 550 वर्षों तक रामलला अपनी जन्मभूमि पर एक झोपड़ी में विराजमान रहे। जब मंदिर निर्माण का विचार आया, तो कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने इसका विरोध किया। नरेंद्र मोदी ने 2019 में राम मंदिर का भूमिपूजन किया और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साथ भव्य निर्माण पूरा किया। बिहार के सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता का एक भव्य मंदिर भी बन रहा है।
इससे पहले आज, अमित शाह ने पटना में एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 18 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद, अमित शाह हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। वहाँ से वे छपरा के तरैया गए और जनसभा को संबोधित किया।
अन्य प्रमुख खबरें
जल्द हो सकता है कांग्रेस के नए अध्यक्ष का ऐलान, सियासी हलचल तेज
ममता बनर्जी ने कहा- तोड़-मरोड़कर पेश की गई मेरी बात, हिंदी भाषियों पर दिया था ये बयान
बिहार विधानसभा चुनाव : भाजपा की सभी तबके को साधने की कोशिश, दलित, पिछड़ा और महिलाओं को भी टिकट
बिहार चुनाव में एक नई हलचल, सुशांत सिंह राजपूत की बहन रखेंगी कदम
झारखंड, मिजोरम और जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी
'भारत की अंतरात्मा की निर्भीक आवाज थे लोकनायक जयप्रकाश नारायण', जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग की सख्त चेतावनी: एआई आधारित भ्रामक प्रचार से दूर रहें राजनीतिक दल
एनडीए में नेतृत्व और नीति पहले से तय, कोई नाराज नहीं : गिरिराज सिंह
Zeenat Shabreen: जानें कौन हैं जीनत शबरीन ! जो बनी मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष
Bihar Assembly Elections: मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ बैठक में बीजेपी ने दिए ये सुझाव