पटनाः विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने बिहार पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इस बार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 20 साल में सबसे बड़े बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि सारण से शुरू हुआ अभियान हमेशा विजय की ओर ले जाता है। अगर हमें लालू यादव के जंगलराज के खिलाफ लड़ने का संकल्प लेना है और बिहार के युवाओं को 20 साल पहले लालू-राबड़ी द्वारा पैदा किए गए हालात की याद दिलानी है, तो सारण-छपरा से बेहतर कोई जगह नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों और संदेश को राज्य की आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का आह्वान किया।
अमित शाह ने कहा कि हम बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं और पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। इस बार हमें चार दिवाली मनाने का मौका मिल रहा है। पहली दिवाली, जब भगवान श्री राम वनवास से अयोध्या लौटे थे, कुछ ही दिनों में आ रही है। दूसरी दिवाली अभी-अभी समाप्त हुई है, जब नीतीश और मोदी ने बिहार की प्रत्येक जीविका दीदी के खाते में 10-10 हज़ार रुपये भेजे थे। छठी मैया की पूजा और दिवाली के दिन बिहार की माताओं और बहनों के खाते खाली नहीं रहेंगे। तीसरी दिवाली वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधार के साथ मनाई गई, जब 395 वस्तुओं की कीमतें कम की गईं। चौथी दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी, जब लालू और राहुल का सफाया करते हुए बिहार में रिकॉर्ड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार राज्य के 1.67 करोड़ परिवारों को मुफ्त बिजली दे रही है। वृद्धावस्था पेंशन में तीन गुना वृद्धि की गई है। अब बिहार में कहीं भी आने-जाने में पाँच घंटे से ज़्यादा समय नहीं लगता। पहले बिहार में अपहरण और फिरौती का धंधा फलता-फूलता था। अब एनडीए सरकार बिहार में सड़कें और उद्योग बना रही है।
अमित शाह ने कहा कि 550 वर्षों तक रामलला अपनी जन्मभूमि पर एक झोपड़ी में विराजमान रहे। जब मंदिर निर्माण का विचार आया, तो कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने इसका विरोध किया। नरेंद्र मोदी ने 2019 में राम मंदिर का भूमिपूजन किया और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के साथ भव्य निर्माण पूरा किया। बिहार के सीतामढ़ी के पुनौराधाम में माता सीता का एक भव्य मंदिर भी बन रहा है।
इससे पहले आज, अमित शाह ने पटना में एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 18 मिनट तक बातचीत हुई। इसके बाद, अमित शाह हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। वहाँ से वे छपरा के तरैया गए और जनसभा को संबोधित किया।
अन्य प्रमुख खबरें
बंगाल मिशन 2025: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों के साथ बैठक कर तैयार किया जीत का “ब्लू प्रिंट”
चाय ले लो चाय...कांग्रेस ने शेयर किया PM मोदी का AI वीडियो, भड़की BJP ने दिया करारा जवाब
मांस ही नहीं दूध, चीनी, तेल, सीमेंट को भी दिया जा रहा है हलाल सर्टिफिकेट : सांसद मेधा कुलकर्णी
सेवा तीर्थ के नाम से जाना जाएगा प्रधानमंत्री कार्यालय, जनसेवा की भावना का होगा भव्य प्रतीक
असम दिवस पर नेताओं ने दी शुभकामनाएं, अहोम वंश और राज्य की संस्कृति को किया याद
बीएलओ की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद की दरकार : मायावती
एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता : सीएम नीतीश
अब देश के इस प्रदेश में गूंजेगा जय श्रीराम का उद्घोष, पीएम मोदी करेंगे 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
भाजपा का आरोप: चेन्नई कॉर्पोरेशन के 4,000 करोड़ रुपए के टेंडर एक्सटेंशन में हुआ बड़ा 'स्कैम'
एसआईआर पर भ्रम फैलाने पर जनता ने महागठबंधन को बिहार में नकार दिया: चिराग पासवान
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल तेज, अंतिम चरण में सरकार गठन की तैयारियां
केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची, एसआईआर पर रोक की मांग
राहुल-प्रियंका डरेंगे-रुकेंगे नहीं, देशहित के लिए काम करते रहेंगे: रॉबर्ट वाड्रा