Assembly by elections 2025: देश के चार राज्यों पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल और पंजाब की विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सुबह से जारी है। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट, पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट, केरल की नीलांबुर सीट, गुजरात की विसावदर और कड़ी सीट पर मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। ये उपचुनाव विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण हो रहे हैं और कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।
गुजरात की कड़ी और विसावदर सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। कड़ी सीट भाजपा विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर भाजपा ने राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने रमेश चावड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा है।
दूसरी ओर, पूर्व विधायक भयानी भूपेंद्रभाई के आप छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद विसावदर सीट पर उपचुनाव की स्थिति बन गई है। भाजपा ने किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपारिया और आप ने गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है। दोनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
केरल की नीलांबुर सीट पर पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद उपचुनाव हो रहा है। यह सीट वाम मोर्चे के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है और यहां भी प्रमुख दलों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। टीएमसी ने महिलाओं और अल्पसंख्यक मतदाताओं को एकजुट करने के लिए नसीरुद्दीन की बेटी अलीफा अहमद को मैदान में उतारा है। भाजपा ने स्थानीय नेता आशीष घोष को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस-वाम गठबंधन ने काबिल उद्दीन शेख पर दांव लगाया है। इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है, जहां टीएमसी अपनी सत्ताधारी स्थिति को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। इस पर सीट आप और खासकर अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इस सीट पर अपना दबदबा बनाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कांग्रेस के भारत भूषण आशु, भाजपा के जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल के परुपकर सिंह घुमन से है। इस सीट पर भी कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है और शाम 6 बजे तक चलेगा, जबकि नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
पीएम मोदी किसी भी बाहरी दबाव में नहीं झुकेंगे: पुतिन
हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट, गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी