रामपुरः बुधवार को पार्टी ने रामपुर स्थित भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर अभियान पर चर्चा की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा ने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवधि में भारत की विरासत को पहली बार पहचान मिली है। जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संवाद का मंत्र देते हुए कहा कि मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर वर्ग और संगठन को इस अभियान से जोड़ें और लाभार्थियों के अनुभव साझा करें। हरीश ने कहा कि हमें इन 11 वर्षों की उपलब्धियों को लेकर जिला स्तर से लेकर मंडल और शक्ति केंद्र स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने हैं।
मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं जो रामलला के शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा में भी आए। कांग्रेस और पिछली विपक्षी सरकारों ने रामलला के दर्शन को सांप्रदायिक माना था। हरीश ने कहा कि अगर हम भी पिछली सरकारों की तरह अयोध्या, काशी, प्रयागराज महाकुंभ को वैसे ही छोड़ देते तो क्या यूपी को लेकर अवधारणा में कोई बदलाव होता। पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि गरीब कल्याण के मोर्चे पर मोदी सरकार के कार्यों की एक लंबी श्रृंखला है। इसके पीछे सरकार के ऐतिहासिक और साहसिक फैसले और कार्यक्रम हैं। विभिन्न योजनाओं के जरिए मोदी सरकार ने आम आदमी के जीवन में बड़ा बदलाव लाने का काम किया है।
जिला कार्यशाला में महिला आयोग सदस्य सुनीता सैनी, बैंक चेयरमैन मोहन लाल सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, सुरेश गंगवार, सुभाष भटनागर, लक्ष्मी सैनी, मोहित सैनी, सतनाम सिंह, रवीन्द्र सिंह रवि, जगपाल यादव, मोहन कुमार लोधी, प्रेम शंकर पांडे, महेश मौर्य, पंकज लोधी, विकास दीक्षित, प्रदीप गुप्ता, आकाश सक्सैना, संजय पाठक, राज कुमार चौहान, महेंद्र सैनी, रवीन्द्र सिक्सर, हेमा रानी, पारुल अग्रवाल, शकुंतला लोधी, ममता अत्री, वेद प्रकाश सागर, कांता उप्पल, भव्य उप्पल आदि मौजूद रहे। अगन लाल लोधी, इंद्रजीत यादव, नरेंद्र सिंह, दर्शन सिंह लोधी, ओम प्रकाश सैनी, देवेन्द्र दिवाकर, रोहित सैनी, योगेश झाम, राजू सुमन, नवनीत चौहान, चेतन मौर्य, रघुवीर जाटव, ऋषभ ठाकुर, सौरभ गुप्ता, विक्रम सिंह, योगेन्द्र गंगवार, अनुभव शर्मा, अमित दिवाकर, नन्हे राम पांडे, राजीव लोचन, कुँवर बहादुर, राहुल गुप्ता, शुभम सक्सैना, विवेक रुहेला, माखन लाल सैनी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला