Aam Aadmi Party: राजधानी दिल्ली में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। बुरे दौर से गुजर रही आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और तगड़ा झटका लगा है। AAP पार्टी के 15 पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' रखा गया है। इस नए राजनीतिक समूह के बारे में दावा किया गया है कि यह दिल्ली नगर निगम यानी MCD में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरेगा।
बता दें कि जिन पार्षदों ने इस्तीफा दिया है उनमें हिमानी जैन, हेमचंद, रुनाक्षी शर्मा, साहिब कुमार, राजेश कुमार, मनीषा, सुमन, उषा शर्मा, राखी यादव समेत 15 पार्षदों का नाम शामिल है। इस दौरान हेमचंद गोयल को नए मोर्चे का नेता घोषित किया गया। उनके नेतृत्व में यह नया राजनीतिक संगठन भविष्य की रणनीति तैयार कर उस पर काम करेगा।
मुकेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'निगम का मतलब होता है सत्ता का विकेंद्रीकरण, लेकिन आप ने सारी सत्ता एक व्यक्ति के हाथ में केंद्रित कर दी है। ऊपर से आदेश आते थे, नीचे कोई सुनवाई नहीं होती थी। अधिकारियों से कहो तो टाल देते हैं। पार्षद सिर्फ नाम के होते हैं।' उन्होंने बताया कि आप पार्षदों को सिर्फ 300 रुपये भत्ता मिलता है और उनका वेतन सिर्फ दिखावटी 'लॉलीपॉप' है। गोयल ने कहा, 'एक लाख रुपए वेतन दिखाया गया, लेकिन हकीकत में पार्षद के पास कोई अधिकार नहीं है। उन्हें बजट भी नहीं मिला। अधिकारी सुनते नहीं और सत्ताधारी दल टकराव में लगा रहता है। ऐसे में जनता की सेवा कैसे हो सकती है?'
इस्तीफा देने वाले पार्षदों का कहना है कि हम सभी निगम पार्षद वर्ष 2022 में दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। लेकिन, 2022 में दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली नगर निगम को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रहा। उनका कहना है कि शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों के साथ समन्वय कम रहा, जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गई। जनता से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम निम्नलिखित पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनी है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा के राजा इकबाल नए महापौर और जय भगवान यादव उप महापौर चुने गए हैं। मेयर चुनाव में भाजपा के राजा इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप को सिर्फ आठ वोट मिले। आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। मेयर चुनाव में 142 सदस्यों ने मतदान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
अब शेख हसीना की फांसी को अमल में लाने की कवायद तेज, भारत सरकार को भेजा पत्र
बिहार : राजद की समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव को चुना गया विधायक दल का नेता, हार पर हुई चर्चा
सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, दार्जिलिंग वार्ताकार की नियुक्ति पर जताई गहरी आपत्ति
चुनाव में हार के बाद बदले खेसारी लाल यादव के सुर, कहा...मैं कभी नेता नहीं बनना चाहता था!
Bihar Assembly Election Result: 203 सीटों पर एनडीए आगे, 39 पर विजयी घोषित
बिहार के नतीजों से बीजेपी में उत्साह, 2026 में बंगाल फतह करने का दावा मजबूत
जनजातीय गौरव को नई पहचान, योगी सरकार ने बदली वंचित समाज की तस्वीर
पटना एयरपोर्ट पर साथ दिखे रवि किशन-तेज प्रताप, लालू के बड़े बेटे ने कहा- एनडीए में नहीं हो रहे शामिल
भारत को रक्षा क्षेत्र में वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करें : राजनाथ सिंह
Bihar Assembly Elections: सम्राट चौधरी बोले- लालूजी ने बदनाम किया बिहार का नाम
बिहार को बांटने वालों को बिहार की जनता जवाब देने के लिए तैयार है : सीएम योगी
बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना
मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बने फ्लैटों की चाबियां सौंपेंगे सीएम योगी