Aam Aadmi Party: राजधानी दिल्ली में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। बुरे दौर से गुजर रही आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और तगड़ा झटका लगा है। AAP पार्टी के 15 पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' रखा गया है। इस नए राजनीतिक समूह के बारे में दावा किया गया है कि यह दिल्ली नगर निगम यानी MCD में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरेगा।
बता दें कि जिन पार्षदों ने इस्तीफा दिया है उनमें हिमानी जैन, हेमचंद, रुनाक्षी शर्मा, साहिब कुमार, राजेश कुमार, मनीषा, सुमन, उषा शर्मा, राखी यादव समेत 15 पार्षदों का नाम शामिल है। इस दौरान हेमचंद गोयल को नए मोर्चे का नेता घोषित किया गया। उनके नेतृत्व में यह नया राजनीतिक संगठन भविष्य की रणनीति तैयार कर उस पर काम करेगा।
मुकेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'निगम का मतलब होता है सत्ता का विकेंद्रीकरण, लेकिन आप ने सारी सत्ता एक व्यक्ति के हाथ में केंद्रित कर दी है। ऊपर से आदेश आते थे, नीचे कोई सुनवाई नहीं होती थी। अधिकारियों से कहो तो टाल देते हैं। पार्षद सिर्फ नाम के होते हैं।' उन्होंने बताया कि आप पार्षदों को सिर्फ 300 रुपये भत्ता मिलता है और उनका वेतन सिर्फ दिखावटी 'लॉलीपॉप' है। गोयल ने कहा, 'एक लाख रुपए वेतन दिखाया गया, लेकिन हकीकत में पार्षद के पास कोई अधिकार नहीं है। उन्हें बजट भी नहीं मिला। अधिकारी सुनते नहीं और सत्ताधारी दल टकराव में लगा रहता है। ऐसे में जनता की सेवा कैसे हो सकती है?'
इस्तीफा देने वाले पार्षदों का कहना है कि हम सभी निगम पार्षद वर्ष 2022 में दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। लेकिन, 2022 में दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली नगर निगम को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रहा। उनका कहना है कि शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों के साथ समन्वय कम रहा, जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गई। जनता से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम निम्नलिखित पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनी है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा के राजा इकबाल नए महापौर और जय भगवान यादव उप महापौर चुने गए हैं। मेयर चुनाव में भाजपा के राजा इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप को सिर्फ आठ वोट मिले। आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। मेयर चुनाव में 142 सदस्यों ने मतदान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
एनसीआरबी की रिपोर्ट में यूपी में सांप्रदायिक दंगे शून्य, कानून व्यवस्था बनी मिसाल
भाजपा में वापस आए पवन सिंह, विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी ये जानकारी
यूपी की सभी दुकानों में लगेंगे गर्व से कहो कि यह स्वदेशी है, के स्टिकर, बीजेपी ने शुरू किया अभियान
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' का शुभारंभ, सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश बना देश का ग्रोथ इंजन'
'सपा सरकार बनते ही फर्जी केस लेंगे वापस', Azam Khan की रिहाई पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देने वाला पंजाब बना दुनिया का पहला राज्य : केजरीवाल
देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधीः रविशंकर प्रसाद
अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अखिलेश यादव ओबीसी, दलितों और मुसलमानों के दुश्मन: मंत्री ओपी राजभर
देश में फर्जी मतदाताओं की पहचान के लिए एसआईआर जरूरी: मंत्री नरेंद्र कश्यप
Protest: पीएम मोदी और उनकी मां के एआई वीडियो पर बवाल, सड़कों पर उतरी बीजेपी
Bihar Elections: एनडीए के साथ मैदान में उतरेगी सुभासपा, ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान
उपराष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी सीपी राधाकृष्णन को बधाई