Aam Aadmi Party: राजधानी दिल्ली में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। बुरे दौर से गुजर रही आम आदमी पार्टी (AAP) को एक और तगड़ा झटका लगा है। AAP पार्टी के 15 पार्षदों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी' रखा गया है। इस नए राजनीतिक समूह के बारे में दावा किया गया है कि यह दिल्ली नगर निगम यानी MCD में तीसरे मोर्चे के रूप में उभरेगा।
बता दें कि जिन पार्षदों ने इस्तीफा दिया है उनमें हिमानी जैन, हेमचंद, रुनाक्षी शर्मा, साहिब कुमार, राजेश कुमार, मनीषा, सुमन, उषा शर्मा, राखी यादव समेत 15 पार्षदों का नाम शामिल है। इस दौरान हेमचंद गोयल को नए मोर्चे का नेता घोषित किया गया। उनके नेतृत्व में यह नया राजनीतिक संगठन भविष्य की रणनीति तैयार कर उस पर काम करेगा।
मुकेश गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'निगम का मतलब होता है सत्ता का विकेंद्रीकरण, लेकिन आप ने सारी सत्ता एक व्यक्ति के हाथ में केंद्रित कर दी है। ऊपर से आदेश आते थे, नीचे कोई सुनवाई नहीं होती थी। अधिकारियों से कहो तो टाल देते हैं। पार्षद सिर्फ नाम के होते हैं।' उन्होंने बताया कि आप पार्षदों को सिर्फ 300 रुपये भत्ता मिलता है और उनका वेतन सिर्फ दिखावटी 'लॉलीपॉप' है। गोयल ने कहा, 'एक लाख रुपए वेतन दिखाया गया, लेकिन हकीकत में पार्षद के पास कोई अधिकार नहीं है। उन्हें बजट भी नहीं मिला। अधिकारी सुनते नहीं और सत्ताधारी दल टकराव में लगा रहता है। ऐसे में जनता की सेवा कैसे हो सकती है?'
इस्तीफा देने वाले पार्षदों का कहना है कि हम सभी निगम पार्षद वर्ष 2022 में दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। लेकिन, 2022 में दिल्ली नगर निगम में सत्ता में आने के बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व दिल्ली नगर निगम को सुचारू रूप से चलाने में असमर्थ रहा। उनका कहना है कि शीर्ष नेतृत्व का निगम पार्षदों के साथ समन्वय कम रहा, जिसके कारण पार्टी विपक्ष में आ गई। जनता से किए गए वादे को पूरा न कर पाने के कारण हम निम्नलिखित पार्षद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनी है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में भाजपा के राजा इकबाल नए महापौर और जय भगवान यादव उप महापौर चुने गए हैं। मेयर चुनाव में भाजपा के राजा इकबाल को 133 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप को सिर्फ आठ वोट मिले। आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। मेयर चुनाव में 142 सदस्यों ने मतदान किया।
अन्य प्रमुख खबरें
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई
2025 में आत्ममंथन और खोई जमीन पाने की जद्दोजहद करती दिखी बसपा
अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में किया चुनाव जीतने का दावा, बोले-घुसपैठ रोकने के लिए बनाएंगे नेशनल ग्रिड
सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्षता पर उठाए गंभीर सवाल
विश्व हिंदू परिषद ने सीएम ममता को लिखा पत्र, विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
कौन हैं संजय सरावगी? जिन्हें बिहार भाजपा अध्यक्ष की मिली कमान
PM Modi के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने पर संसद में हंगामा, जेपी नड्डा बोले- माफी मांगें राहुल-सोनिया
Congress Rally: राहुल गांधी ने कहा- भाजपा के लिए काम कर रहा EC, किसी भी सवाल का नहीं मिलता जवाब
Nitin Nabin: कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें सौंपी गई बीजेपी की कमान
विंटर सेशन खत्म होते ही बंगाल आएंगे पीएण मोदी, यहां से करेंगे चुनावी शंखनाद, ये है पूरा प्लान
यूपी बीजेपी को 14 दिसंबर को मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव कार्यक्रम घोषित
यूपी-एमपी समेत छह राज्यों में एसआईआर की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग का फैसला
80 लाख वोटरों के नाम हटाए गए...SIR को लेकर केंद्र पर बरसीं डिंपल यादव, कर डाली ये मांग