लखनऊ, एक संघीय न्यायाधीश ने ट्रंप प्रशासन को लॉस एंजिलिस सहित कैलिफोर्निया के सात काउंटी में अंधाधुंध आव्रजन कार्रवाई और गिरफ्तारियों पर रोक लगाने का आदेश दिया है। पिछले हफ्ते प्रवासी अधिकार संगठनों ने एक मुकदमा दायर किया था। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दक्षिणी कैलिफोर्निया में आव्रजन अभियान के दौरान नस्ल के आधार पर लोगों को निशाना बना रहा है। यह मामला लगातार बड़े स्तर पर उछल रहा था। कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को लॉस एंजिलिस सहित कैलिफोर्निया के सात काउंटी में आव्रजन कार्रवाई के बारे में पूछा और गिरफ्तारियों पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दे दिया है।
अधिवक्ताओं ने आव्रजन अधिकारियों पर नस्ल के आधार पर लोगों को हिरासत में लेने का आरोप लगाया था। साथ ही प्रशासन पर बिना वारंट के गिरफ्तारियां करने का आरोप है। इसके अलावा लॉस एंजिलिस शहर के एक हिरासत केंद्र में बंदियों को कानूनी सलाह लेने से रोकने का आरोप है। अमेरिकी आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने एक ईमेल में जानकारी दी है। कोर्ट में कहा गया है कि ऐसा कोई भी दावा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा किसी व्यक्ति को उसकी नस्ल के कारण निशाना बनाया गया हैए वह घृणित और स्पष्ट रूप से गलत है। न्यायमूर्ति मामी ईण् फ्रिमपॉन्ग ने एक अलग आदेश जारी किया है। इसमें कहा कि संघीय सरकार को चाहिए कि वह लॉस एंजिलिस स्थित आव्रजन हिरासत केंद्र में वकीलों को बंदियों से मिलने से न रोके।
अमेरिका के संघीय आव्रजन अधिकारियों ने कैलिफोर्निया में भांग ;कैनबिसद्ध के दो खेतों पर छापेमारी की है। इसमें करीब 200 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा है। इन पर देश में अवैध रूप से रहने का संदेह है। यह जानकारी संघीय आव्रजन अधिकारियों ने दी है। छापेमारी बृहस्पतिवार को की गई थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने छापेमारी का विरोध भी किया है। इसी आधार पर हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए। आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में स्पष्ट किया है कि अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कैलिफ़ोर्निया के कार्पिन्टेरिया और कैमारिलो में आपराधिक तलाशी वारंट पर तामील की। देश में अवैध रूप से रहने के संदेह में कुछ आव्रजकों को गिरफ्तार किया गया था।
बयान में कहा गया कि घटनास्थल पर कम से कम 10 बच्चे भी मौजूद रहे। मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि चार अमेरिकी नागरिकों को अधिकारियों पर हमला करने या उनका विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जो छापेमारी की गई उसमें कैमारिलो स्थित ष्ग्लास हाउस फ़ार्म्सष् के बाहर लोगों की भीड़ अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी लेने और आव्रजन प्रवर्तन का विरोध करने के लिए जमा हो गई। कैलिफ़ोर्निया की लाइसेंस प्राप्त भांग उत्पादक कंपनीए ष्ग्लास हाउसष् ने एक बयान जारी किया है। इसमें आव्रजन एजेंटों के पास वैध वारंट की जानकारी दी गई है। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है। वह उन्हें कानूनी प्रतिनिधित्व प्रदान करने में मदद कर रही है। इस फार्म में टमाटर और खीरे भी उगाए जाते हैं। बयान में बताया कि ग्लास हाउस ने कभी भी जान बूझकर नियुक्ति प्रथाओं का उल्लंघन नहीं किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
नितिन नबीन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दाखिल करेंगे नामांकन, देश भर के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
तेज प्रताप के दही-चूड़ा भोज में लालू परिवार की "सियासी खिचड़ी", एकता का सन्देश
गौरव वल्लभ का ओवैसी पर पलटवार, बोले- उन्हें मुस्लिम समाज से मतलब नहीं
सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले से राजनीति में हलचल, टीएमसी पर हमलावर हुई बीजेपी
अंकिता भंडारी हत्याकांड: कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा, सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा
बंगाल भाजपा का संगठनात्मक दांव: नई कार्यकारिणी के साथ चुनावी बिगुल
वेनेजुएला संकट पर भारत की चिंता, जयशंकर का संवाद और शांति पर जोर
शुभेंदु अधिकारी बोले- मतुआ समाज को भ्रमित कर रहीं सीएम ममता, बीजेपी शरणार्थियों के साथ
बांग्लादेश चुनाव 2026: बीएनपी की कमान तारिक रहमान के हाथ, सियासी समीकरणों में बड़ा बदलाव
बीएमसी चुनाव : शिवसेना (यूबीटी) ने की 40 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा
अमेरिका में पाकिस्तान की लॉबिंग तेज, लाखों डॉलर खर्च कर वॉशिंगटन में बनाई जा रही पकड़
CM हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से मची खलबली, देनी पड़ी सफाई