नई दिल्लीः हम सब आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां तनाव, चिंता और अवसाद आम होते जा रहे हैं, वहीं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए केवल दवाओं पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है। खान-पान विशेषज्ञों के अनुसार, हमारा आहार हमारी मानसिक स्थिति को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। ऐसे में कुछ विशेष खाद्य पदार्थ जैसे अखरोट, ब्रोकली, हरी पत्तेदार सब्जियां और फलियां हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अनुसार, अखरोट को ब्रेन फूड कहा जाता है और यह उपाधि इसे यूं ही नहीं दी गई है। अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को मजबूत करता है और उनके कार्य को बेहतर बनाता है। रिसर्च से यह भी साबित हुआ है कि रोजाना मुट्ठी भर अखरोट खाने से तनाव कम होता है, मूड बेहतर होता है और याददाश्त तेज होती है।
सब्जियों में ब्रोकली, जो देखने में एक साधारण सब्जी लगती है, लेकिन यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद असरदार है। इसमें फोलिक एसिड या विटामिन बी9 होता है, जिसकी कमी अवसाद और चिंता जैसी समस्याओं से जुड़ी हुई है। ब्रोकली मस्तिष्क में सेरोटोनिन और डोपामिन जैसे "फील गुड" न्यूरोट्रांसमीटर के निर्माण में मदद करता है, जिससे मूड बेहतर बना रहता है। इसे सलाद, सूप या सब्जी के रूप में डाइट में शामिल किया जा सकता है।
हमें अपने खाने में हरी-पत्तेदार सब्जियों का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए। ये हर सीजन में उपलब्ध होती हैं। पालक, मेथी और अन्य हरी पत्तेदार सब्जियां मानसिक शांति बनाए रखने में सहायक मानी जाती हैं। इनमें मैग्नीशियम, फोलेट और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो मस्तिष्क की क्रियाशीलता को बेहतर बनाते हैं। ये तत्व तनाव हार्मोन कॉर्टिसोल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, जिससे व्यक्ति मानसिक रूप से शांत महसूस करता है।
हमारे रोजमर्रा के खान-पान में पोषक तत्वों का समावेश बहुत जरूरी होता है। राजमा, चना, मसूर और अन्य फलियां फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होती हैं। ये शरीर में ग्लूकोज के स्तर को स्थिर बनाए रखती हैं, जिससे मूड स्विंग की संभावना कम होती है। इसके अलावा, इनमें मौजूद ट्रिप्टोफैन सेरोटोनिन के उत्पादन को बढ़ाता है, जो एक प्राकृतिक मूड बूस्टर है।
अन्य प्रमुख खबरें
Khajur Benefits: स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी वरदान है खजूर ! जानें इसके फायदे
हर सात में से एक किशोर मानसिक विकार से जूझ रहा: डब्ल्यूएचओ
फैटी लिवर की समस्या से निजात पाने के लिए इन आयुर्वेदिक नुस्खों का करें इस्तेमाल
गुणों की खान है शकरकंद, सर्दियों में सेवन करना अत्यंत लाभकारी
2050 तक दुनिया के 40 फीसदी बच्चों को लग जाएगा चश्मा, स्क्रीन टाइम बना बड़ी वजह
त्योहारों के मौसम में मिठाइयों में हो रही रंगों की मिलावट, खरीदते समय रहें सावधान
Ajwain Benefits: सेहत के लिए वरदान है अजवाइन, इसके बीजों में छिपे हैं अनगिनत फायदे
सेहत के लिए संजीवनी से कम नहीं अनार का जूस... आयुर्वेद से जानें चमत्कारी फायदे
Health Tips: आयुर्वेद में छिपा सेहत का खजाना, हर अंग के लिए है विशेष औषधि
Detox your Body: आयुर्वेद और ऋतु शोधन-मौसम के हिसाब से शरीर की सफाई का आसान और प्रभावी तरीका
Kidney Failure Symptoms: पैरों से मिलते हैं किडनी खराब होने के संकेत, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
Mental Health: दुनिया में सौ करोड़ से ज्यादा लोग मानसिक बीमारी से पीड़ित