SL vs ENG 1st ODI: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अंग्रेजों को चटाई धूल, कुसल मेंडिस ने खेली धुआंधार पारी

खबर सार :-
Sri Lanka vs England 1st ODI: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार 22 जनवरी को खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रनों से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

SL vs ENG 1st ODI: रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अंग्रेजों को चटाई धूल, कुसल मेंडिस ने खेली धुआंधार पारी
खबर विस्तार : -

Sri Lanka vs England 1st ODI: प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए फोर्ड सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 19 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ, मेज़बान टीम ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के शानदार 93 रनों के दम पर 272 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 252 रन ही बना पाई और 19 रनों से मैच हार गई।

Sri Lanka vs England 1st ODI: श्रीलंका ने बनाए था 271 रन

 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए। टीम को ओपनिंग जोड़ी पथुम निसांका और कामिल मिशारा से शानदार शुरुआत मिली। दोनों ने 10.3 ओवर में 50 रन जोड़े। निसांका 30 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद, कामिल 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 54 रन के स्कोर पर टीम के 2 विकेट गिर चुके थे। यहां से कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 97 तक पहुंच गया। धनंजय ने टीम के कुल स्कोर में सिर्फ 10 रन का योगदान दिया। इसके बाद क्रीज़ पर आए कप्तान चरित असलंका ने 17 रन बनाए।

शतक से चुके मेंडिस

वहां से मेंडिस (Kusal Mendis) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने जनिथ लियानागे के साथ मिलकर 98 रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंच गया। मेंडिस ने 117 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली, हालांकि वह अपना शतक नहीं पूरा कर सके। जबकि जनिथ ने 46 रन बनाए। मेहमान टीम के आदिल राशिद ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए, जबकि सैम करन, लियाम डॉसन और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला।

SL vs ENG 1st ODI: 252 रन ही बना पाए अंग्रेज

जवाब में इंग्लैंड ने 49.2 ओवर में 252 रन बनाए। इंग्लैंड ने 12 रन के स्कोर पर जैक क्रॉली (6) का विकेट गंवा दिया। वहां से बेन डकेट और जो रूट ने 117 रन की मज़बूत साझेदारी की, लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम लड़खड़ा गई। डकेट 76 गेंदों में छह चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रूट ने 90 गेंदों में 61 रन का योगदान दिया। जेमी ओवरटन ने 34 रन और रेहान अहमद ने 27 रन जोड़े, लेकिन इंग्लैंड आखिरकार जीत से चूक गया। श्रीलंका के लिए प्रमोद मधुशन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि डुनिथ वेलालागे और जैफरी वानडरसे ने 2-2 विकेट  लिए। असिथा फर्नानंडो, धनंज्य डी सिल्वा और चरिथ असलंका को 1-1 विकेट मिला।

अन्य प्रमुख खबरें