PS vs SS BBL Final Live: सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स के सामने रखा 133 रनों का लक्ष्य, मिचेल मार्श ने दिलाई तूफानी शुरुआत

खबर सार :-
Perth Scorchers vs Sydney Sixers BBL Final: बिग बैश लीग फाइनल में आज सिडनी सिक्सर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली सिडनी सिक्सर्स ने मिचेल मार्श की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा।

PS vs SS BBL Final Live: सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स के सामने रखा 133 रनों का लक्ष्य, मिचेल मार्श ने दिलाई तूफानी शुरुआत
खबर विस्तार : -

Perth Scorchers vs Sydney Sixers BBL Final Live Score: बिग बैश लीग 2026 का फाइनल मैच आज, 25 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जा रहा है। पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स सिर्फ 132 रन ही बना पाई। स्टीव स्मिथ के अलावा, जोश फिलिप और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने सिक्सर्स के लिए 24-24 रन बनाए। पर्थ के लिए झाई रिचर्डसन और डेविड पायने ने 3-3 विकेट लिए। अब, पर्थ स्कॉर्चर्स को फाइनल जीतने के लिए 133 रन बनाने हैं।

PS vs SS BBL Final Live: दोनों कप्तानों की अग्नि परीक्षा

यह फाइनल मैच पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सिडनी सिक्सर्स चैलेंजर मैच में होबार्ट हरिकेंस को हराकर फाइनल में पहुंची है, जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स ने क्वालीफायर में सिडनी सिक्सर्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। मोइसेस हेनरिक्स सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि एश्टन टर्नर पर्थ स्कॉर्चर्स की कप्तानी कर रहे हैं। अगर सिडनी को यह मैच जीतना है, तो स्टीव स्मिथ को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जबकि मिशेल मार्श पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं।

PS vs SS BBL Final Live: पर्थ स्कॉर्चर्स ने पांच बार जीता खिताब

 सिडनी सिक्सर्स तीन बार खिताब जीत चुकी है। जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स ने पांच बार खिताब जीता है। सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच पूर्व में 2021-22, 2020-21, 2016-17, 2014-14 और 2011-12 सीजन के फाइनल में भिड़ंत हो चुकी है। इन पांच मौकों पर 3 बार पर्थ स्कॉर्चर्स और 2 बार सिडनी सिक्सर्स विजेता रही है।

PS vs SS BBL Final Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Sydney Sixers Playing XI: डेनियल ह्यूजेस, स्टीव स्मिथ, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), लाचलान शॉ, जैक एडवर्ड्स, बेन मैनेंटी, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, जोएल डेविस।

Perth Scorchers Playing XI: फिन एलन, आरोन हार्डी, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कूपर कॉनोली, एश्टन टर्नर (कप्तान), झाई रिचर्डसन, ब्रॉडी काउच, डेविड पायने, महली बियर्डमैन, लॉरी इवांस।


 

अन्य प्रमुख खबरें