WPL में शतक जड़ नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, RCB को हराकर MI ने प्लेऑफ की उम्मीदें रखी बरकरार

खबर सार :-
Mumbai Indians vs Royal Challengers: WPL की पहली सेंचुरी आखिरकार बन गई है। मुंबई इंडियंस की ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने यह ऐतिहासिक कारनामा किया। नेट साइवर-ब्रंट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में नाबाद 100 रन बनाए।

WPL में शतक जड़ नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, RCB को हराकर MI ने प्लेऑफ की उम्मीदें रखी बरकरार
खबर विस्तार : -

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru WPL 2026: बीसीए स्टेडियम में सोमवार को मुंबई इंडियंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) 16वें मैच खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) के तूफानी शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 15 रनों से हरा दिया। 

MI vs RCB WPL 2026: मुंबई ने प्लेऑफ की उम्मीदें रखी बरकरार 

इस जीत के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं। आरसीबी लगातार 5 मैच जीतकर अगले राउंड में पहुंचने वाली पहली टीम थी, लेकिन उसके बाद से उसने लगातार 2 मैच गंवा दिए हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ने 3-3 मैच जीते हैं। UP वॉरियर्ज़ 6 मैचों में 2 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। सभी चारों टीमों के पास अगले राउंड में पहुंचने का मौका है।

WPL 2026: मुंबई ने दिया बेंगलुरु के दिया था 200 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। टीम ने 16 रन के स्कोर पर ओपनर सजीवन सजना का विकेट गंवा दिया। वहां से नैट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने हेले मैथ्यूज के साथ मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने 73 गेंदों में 131 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 147 तक पहुंच गया। मैथ्यूज 39 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हो गईं, जिसके बाद ब्रंट ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े, जिससे टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंची। इस दौरान ब्रंट ने तूफानी शतक जड़ा। जबकि हरमनप्रीत ने 20 रनों का योगदान दिया। विपक्षी टीम की ओर से लॉरेन बेल ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि नादिन डी क्लर्क और श्रेयांका पाटिल ने एक-एक विकेट लिया।

WPL शतक जड़ नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास

Nat Sciver-Brunt ने 57 गेंदों में 1 छक्के और 16 चौकों की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली वो 100 रन बनाकर नाबाद रही।  इसी साथ ही नेट साइवर-ब्रंट ऐसी पहली प्लेयर बन गईं, जिन्होंने डब्ल्यूपीएल में शतक लगाया। उन्होंने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर गियर बदलकर 57 गेंदों में शतक बनाया। यह शतक MI की पारी के 19वें ओवर में आया। इस पारी के दौरान, नैट साइवर-ब्रंट WPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं। इससे पहले मौजूदा सीजन में सोफी डिवाइन (95) और स्मृति मंधाना (96) शतक से चूक गई थीं। ब्रंट WPL का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया, जो पहले सोफी डिवाइन (99) और जॉर्जिया वॉल के नाम था।

MI vs RCB WPL 2026: ऋचा घोष की मेहनत गई बेकार
 
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने 5.1 ओवर में सिर्फ 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि, नादिन डी क्लर्क और ऋचा घोष ने 36 गेंदों में 42 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला। डी क्लर्क 20 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हो गईं, जिसके बाद घोष और अरुंधति रेड्डी (14) ने 34 गेंदों में 7वें विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई यह मैच बड़े अंतर से जीत जाएगी, लेकिन घोष और श्रेयांका पाटिल ने सिर्फ 18 गेंदों में 55 रन की तेज़ पार्टनरशिप की, जिससे आरसीबी की हार का अंतर कम हो गया। ऋचा घोष 50 गेंदों में 6 छक्के और 10 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि पाटिल ने 5 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। MI के लिए हेले मैथ्यूज सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि शबनीम इस्माइल और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट लिए। अमनजोत कौर को भी एक विकेट मिला।

अन्य प्रमुख खबरें