UP vs MI WPL 2026: रोमांचक मुकाबले में में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई 22 रनों से हराया, लेनिंग-लिचफील्ड ने जड़े अर्धशतक

खबर सार :-
UPW vs MIW, WPL 2026 Live Score: महिला प्रीमियर लीग का 10वां मैच मुंबई और यूपी के बीच खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यूपी की यूपी की यह लगातार दूसरी जीत है।

UP vs MI WPL 2026: रोमांचक मुकाबले में में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई 22 रनों से हराया, लेनिंग-लिचफील्ड ने जड़े अर्धशतक
खबर विस्तार : -

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Score: वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 10वें मैच में आज ( शनिवार 17 जनवरी) मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतने के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गेंदबाजी चुनी। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने मुंबई के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट पर 165 रन ही बना पाई और 22 रनों से मैच हार गई। यूपी की तीन मैच हारने के बाद यूपी की यह लगातार दूसरी जीत है। जबकि मुंबई की 5 मैचों में यह तीसरी हार। इस जीत के बाद यूपी की टीम अंकतालिका में अब चौथे नंबर पर आ गई।

UPW vs MIW, WPL 2026: 22 रनों से हार गई मुंबई

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई शुरु खराब रही। MI के 5 बल्लेबाज सिर्फ 69 रन पर पवेलियन लौट चुके थे। यहां से अमनजोत कौर (41) और अमेलिया केर (49) ने शानदार पारियां खेलीं। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं। मुंबई टीम 165/6 का स्कोर ही बना पाई। इसी के साथ ही एमआई को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

UPW vs MIW, WPL 2026: लैनिंग और लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी

यूपी वॉरियर्स के कप्तान मेग लैनिंग (70 रन) और फोएबे लिचफील्ड (61) की हाफ-सेंचुरी और दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 119 रन की पार्टनरशिप की बदौलत आठ विकेट पर 187 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि इस मैच में मुंबई इंडियंस की फील्डिंग काफी खराब रही, उन्होंने पांच कैच छोड़े। बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद, किरण नवगिरे (0) एक बार फिर फेल रहीं और पहले ही ओवर में निकोला कैरी ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लैनिंग ने अपनी हमवतन लिचफील्ड के साथ मिलकर सिर्फ 76 गेंदों में 119 रन की पार्टनरशिप की। 

इन दोनों के अलावा हरलीन देओल ने 16 गेंदों में 25 रन और क्लो ट्रायोन ने 13 गेंदों में 21 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के लिए, अमेलिया केर ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि नेट साइवर-ब्रंट ने 22 रन देकर दो विकेट लिए। निकोला कैरी, हेले मैथ्यूज और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया।

UPW vs MIW, WPL 2026 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

यूपी वॉरियर्स प्लेइंग XI: किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौर।

 मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: हेले मैथ्यूज, गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, निकोला कैरी, सजीवन सजना।

अन्य प्रमुख खबरें