Kane Richardson Retirement: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज और बिग बैश लीग (बीबीएल) के दिग्गज केन रिचर्डसन ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 17 साल लंबे अपने यादगार करियर के बाद रिचर्डसन ने क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने यह जानकारी सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की, जहां उन्होंने अपने सफर, संघर्ष और यादों को भावुक शब्दों में समेटा।
केन रिचर्डसन बिग बैश लीग के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने 15 सीज़न में कुल 142 विकेट लेकर बीबीएल के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पुरुष गेंदबाज के रूप में अपने करियर का समापन किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स जैसी टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने हर फ्रेंचाइज़ी को अपनी निरंतरता और अनुभव का लाभ दिया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 वनडे और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। वह 2021 में टी20 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा रहे। सीमित ओवरों के प्रारूप में उनकी सटीक लाइन-लेंथ और डेथ ओवरों में गेंदबाजी को काफी सराहा गया।
रिचर्डसन ने अपना टी20 करियर 2009 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरू किया था, जब बिग बैश एक राज्य आधारित टूर्नामेंट हुआ करता था। बीबीएल 01 में उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए पहले ही मुकाबले में डेब्यू किया। स्ट्राइकर्स के साथ छह सीज़न में 36 मैच खेलने के बाद वह बीबीएल 07 में मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़ गए, जहां उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा।
मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए केन रिचर्डसन बीबीएल इतिहास के सबसे सफल पुरुष गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 80 मैचों में 104 विकेट झटके, जो किसी भी रेनेगेड्स गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक हैं। बीबीएल 08 में रेनेगेड्स की खिताबी जीत में भी उनका योगदान निर्णायक रहा, जहां उन्होंने दबाव के क्षणों में टीम को सफलता दिलाई।
अपने करियर के अंतिम चरण में रिचर्डसन को लगातार चोटों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और बीबीएल 15 में सिडनी सिक्सर्स के लिए दो मुकाबले खेलकर अपने प्रोफेशनल करियर को सम्मानजनक विदाई दी। 34 वर्षीय रिचर्डसन ने मैदान से हटते समय खेल के प्रति अपने जुनून को हमेशा सर्वोपरि रखा।
घरेलू क्रिकेट में रिचर्डसन ने 34 फर्स्ट क्लास मैचों में 102 विकेट और 98 लिस्ट-ए मुकाबलों में 153 विकेट अपने नाम किए। कुल मिलाकर उन्होंने 201 टी20 मैच खेले, जिनमें उनका अनुभव उन्हें दुनिया भर की लीगों तक ले गया। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व किया। इसके अलावा इंग्लैंड में केंट और बर्मिंघम फीनिक्स तथा यूएई में दुबई कैपिटल्स के लिए भी खेलते नजर आए।
उनके संन्यास पर करीबी दोस्त और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, “मेरे दोस्त ने प्रोफेशनल क्रिकेट का आखिरी मैच खेल लिया है। 18 साल का सफर, उसके बिना मैं आज जो हूं, वह नहीं होता।” यह संदेश रिचर्डसन के प्रभाव और उनके व्यक्तित्व को बखूबी दर्शाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
SL vs ENG: जो रूट और हैरी ब्रूक का धमाकेदार शतक, इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर 2-1 से जीती सीरीज
WPL में शतक जड़ नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, RCB को हराकर MI ने प्लेऑफ की उम्मीदें रखी बरकरार
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड लेगा बांग्लादेश की जगह- आईसीसी
बीबीएल : सिडनी थंडर के लिए एक और सीजन खेलेंगे डेविड वार्नर, एक साल का करार बढ़ाया