Ireland vs Bangladesh: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, पहले T20 में बांग्लादेश पर दर्ज की धमाकेदार जीत

खबर सार :-
Ireland vs Bangladesh 1st T20 live score: आयरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले गए पहले T20I में मेज़बान बांग्लादेश को 39 रन से हराकर आयरलैंड ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। हैरी टेक्टर ने शानदार बैटिंग की, नाबाद 69 रन बनाकर टीम को 181 रन तक पहुंचाया।

Ireland vs Bangladesh: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, पहले T20 में बांग्लादेश पर दर्ज की धमाकेदार जीत
खबर विस्तार : -

Ireland vs Bangladesh 1st T20: आयरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच चटगांव के मैदान पर गया था। इस मैच में आयरलैंड ने शानदार अंदाज में बांग्लादेश की टीम को 39 रनों से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने कुल 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 142 रनों पर सिमट गई। इस तरह आयरलैंड ने 39 रनों से मैच जीत लिया।  साल 2025 में आयरलैंड की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहली जीत है।

Ireland vs Bangladesh: हैरी टेक्टर का तूफानी अर्धशतक 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के लिए पूल स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने पहले विकेट के लिए 40 रन की पार्टनरशिप की, जिससे जीत की नींव रखी गई। इसके बाद, तीसरे नंबर पर बैटिंग कर रहे हैरी टेक्टर (Harry Tector) ने ज़बरदस्त बैटिंग दिखाई। उन्होंने 45 गेंदों में 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और पांच छक्के निकले। जबकि कर्टिस कैंपर ने 17 गेंदों में 24 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की वजह से आयरलैंड अपने तय 20 ओवर में 181 रन बनाया। बांग्लादेश के लिए तंज़ीम हसन शाकिब ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए। शोरफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

Ireland vs Bangladesh 1st T20:  बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही फ्लॉप 

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, तंज़ीद हसन तमीम (दो रन) और परवेज़ हुसैन इमोन (एक रन) बुरी तरह फेल रहे। तीसरे नंबर पर आए कैप्टन लिटन दास से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह एक रन पर आउट हो गए। इसके बाद सैफ हसन ने छह रन बनाए। बांग्लादेश ने सिर्फ़ 18 रन पर चार विकेट खो दिए और मुश्किल में दिख रहा था।

तौहीद ह्रदय की मेहनत गई बेकार

इसके बाद तौहीद ह्रदय ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने 50 गेंदों में कुल 83 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा ज़ाकिर अली ने 20 रन जबकि शोरीफुल इस्लाम ने 12 रन बनाए। बांग्लादेश के सिर्फ़ तीन खिलाड़ी डबल डिजिट तक पहुंचे। नतीजतन, टीम सिर्फ़ 142 रन बनाकर जीत नहीं पाई।

IRE Vs BAN 1st T20 Live score:  मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने झटके चार विकेट 

मैथ्यू हम्फ्रीज़ ने आयरलैंड के लिए सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए। वह काफ़ी किफ़ायती भी साबित हुए, उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 13 रन दिए। बैरी मैकार्थी ने तीन और मार्क अदार ने दो विकेट लिए।

अन्य प्रमुख खबरें