IND U19 vs NZ U19 Live: विश्व कप में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 135 रनों का लक्ष्य, अंबरीश-हेनिल ने झटके 7 विकेट

खबर सार :-
India U19 vs New Zealand U19 LIVE Score : न्यूजीलैंड द्वारा जीत के लिए रखे गए 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की ओर से एरॉन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी मैदान में आए हैं।

IND U19 vs NZ U19 Live: विश्व कप में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया 135 रनों का लक्ष्य, अंबरीश-हेनिल ने झटके 7 विकेट
खबर विस्तार : -

IND U19 vs NZ U19 Live: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का 26वां मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण काफी समय बर्बाद हुआ, जिसके बाद मैच को दोनों टीमों के लिए 37 ओवर का करने का फैसला किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवर में 135 रनों पर ही सिमट गई। कीवी टीम के लिए कैलम सैमसन ने सबसे ज्यादा नाबाद 37 रन बनाए। भारत के लिए अंबरीश-हेनिल ने मिलकर 7 विकेट झटके। आर.एस. अंबरीश (RS Ambrish) ने 4 विकेट और हेनिल पटेल (Henil Patel) को तीन विकेट मिले।

IND U19 vs NZ U19 Live: 22 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बहुत खराब रही। 22 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। ह्यूगो बोग (4), टॉम जोन्स (2), आर्यन मान (5), मार्को विलियम अल्पे (1), और स्नेथ रेड्डी (10) सभी आउट हो गए। इसके बाद जसकरण संधू भी 27 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड ने अपना 7वां विकेट जैकब कॉटर के रूप में खोया। जैकब कॉटर ने 27 गेंदों में 23 रन बनाए। फिर सेल्विन संजय को आर.एस. अंबरीश ने आउट किया। सेल्विन संजय ने 30 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। आखिर में कैलम सैमसन नाबाद रहे और न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। कैलम सैमसन ने 48 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए और न्यूजीलैंड का स्कोर 130 के पार पहुंचाया।

IND U19 vs NZ U19 Live: अंबरीश-हेनिल ने झटके 7 विकेट

भारत के लिए आर.एस. अंबरीश (RS Ambrish) और हेनिल पटेल ( Henil Patel) ने खतरनाक गेंदबाजी। दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट किया।  अंबरीश ने सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। जबकि हेनिल पटेल ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद एनान, खिलान ए पटेल और कनिष्क चौहान को एक-एक विकेट मिला।

IND U19 vs NZ U19 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत अंडर-19 प्लेइंग XI : वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान।

न्यूजीलैंड अंडर-19 प्लेइंग XI: आर्यन मान, ह्यूगो बोग, टॉम जोन्स (कप्तान), स्निथ रेड्डी, मार्को विलियम एल्पे (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरन संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोर, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क।

अन्य प्रमुख खबरें