IND vs SA 2nd ODI: टेम्बा की वापसी...साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बिना बदलाव के उतरी टीम इंडिया

खबर सार :-
India vs South Africa 2nd ODI Live Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा ODI रायपुर में है, जहां टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका है। पहला मैच जीतकर टीम 1-0 से आगे है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

IND vs SA 2nd ODI: टेम्बा की वापसी...साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी,  बिना बदलाव के उतरी टीम इंडिया
खबर विस्तार : -

India vs South Africa 2nd ODI Live Score:  भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की ODI सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में  साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने तीन बदलाव किए। टेम्बा, लुंगी एनगिडी और  केशव महाराज को अंतिम एकादश में शामिल किया गया हैं। जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी।

IND vs SA LIVE Score: टीम इंडिया की नजरे सीरीज पर

बता दें कि केएल राहुल की लीडरशिप में इंडियन ODI टीम ने रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला गया पहला मैच 17 रन से जीता। इंडिया दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। जबकि साउथ अफ्रीका के पास सीरीज में बने रहने का यह आखिरी मौका होगा। जहां एक तरफ परमानेंट कप्तान टेम्बा बावुमा और स्पिन गेंदबाज केशव महाराज के आने से साउथ अफ्रीकी टीम मजबूत होगी, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया एक बार फिर ROKO (रोहित-विराट) की तरफ देखेगी जो शानदार फॉर्म में हैं।

IND vs SA 2nd ODI Live Score: रायपुर में कभी नहीं हारी टीम इंडिया

इस मैदान पर यह दूसरा मैच होगा। पहला मैच जनवरी 2023 में खेला गया था, जब टीम इंडिया के पेसरों ने इस मददगार पिच पर न्यूजीलैंड को 108 रन पर ऑल आउट कर दिया था, और 30 ओवर बाकी रहते आठ विकेट से मैच जीत लिया था। इसके अलावा यहां दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में भी भारत ने 20 रन से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया शायद उसी कॉम्बिनेशन के साथ रहेगी। यानी यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को एक और मौका मिलेगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम 5वें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल किया जाता है या रविंद्र जडेजा के साथ स्लॉट बदलते हैं। 

IND vs SA LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India playing XI:  रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेट कीपर/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

South Africa playing XI:  एडेन मार्करम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीट्जके, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज।

अन्य प्रमुख खबरें