IND U19 vs NZ U19: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, अब पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

खबर सार :-
IND U19 vs NZ U19: भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में जीत की लय में है। शनिवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इससे पहले, आयुष म्हात्रे की टीम ने USA और बांग्लादेश को हराया था। भारत ने सुपर सिक्स ग्रुप 2 में जगह पक्की कर ली है, जहां वह 27 जनवरी को जिम्बाब्वे से भिड़ेगा।

IND U19 vs NZ U19: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, अब पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
खबर विस्तार : -

IND U19 vs NZ U19: शनिवार को खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के 24वें मैच में भारत ने डकवर्थ-लुईस मेथड के आधार पर न्यूजीलैंड पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस लगातार तीसरी जीत के साथ टीम इंडिया ग्रुप B में टॉप पर पहुंच गई है।

IND U19 vs NZ U19: 1 फरवरी को होगा भारत-पाक महामुकाबला

भारत ने सुपर सिक्स ग्रुप 2 के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जहां उसका मुकाबला 27 जनवरी को जिम्बाब्वे से होगा। इसके बाद टीम इंडिया 1 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच खेलेगी। हाल ही में हुए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तो पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह हराया था। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी उस शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेंगे।

IND U19 vs NZ U19: बारिश के कारण 37 ओवर का हुआ मैच

शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में बारिश से प्रभावित मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवर में सिर्फ 135 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम ने 2.2 ओवर में ह्यूगो बोग का विकेट गंवा दिया था, तब तक टीम का स्कोर सिर्फ 5 रन था। पांचवें ओवर में कप्तान टॉम जोन्स (2) भी आउट हो गए। 7.1 ओवर खत्म होने तक टीम ने 17 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो मैच को 37 ओवर प्रति साइड कर दिया गया, लेकिन जब तक स्कोर 22 रन तक पहुंचा, न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

वहां से जसकरण संधू ने जैकब कोटर के साथ मिलकर 62 गेंदों में 37 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। जैकब कोटर 47 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। सेल्विन संजय और कैलम सैमसन ने आठवें विकेट के लिए 53 रन जोड़े, जिससे टीम 100 रन के आंकड़े को पार कर गई। सैमसन 37 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि संजय ने टीम के कुल स्कोर में 28 रन का योगदान दिया।

RS अबरीश ने झटके चार विकेट

भारत के लिए आरएस अंबरीश ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा हेनिल पटेल ने 3 विकेट लिए। खिलन पटेल, मोहम्मद इनान और कनिष्क चौहान ने एक-एक विकेट लिया। डकवर्थ-लुईस मेथड के आधार पर भारत को जीतने के लिए 130 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे टीम ने 13.3 ओवर में हासिल कर लिया।

 वैभव -आयुष ने दिलाई भारत को जीत

भारत ने 11 रन के स्कोर पर एरॉन जॉर्ज का विकेट खो दिया, जॉर्ज सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों में 76 रनों की पार्टनरशिप की, जिससे भारत जीत के करीब पहुंच गया। वैभव 23 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद म्हात्रे ने मोर्चा संभाला और 27 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली।

जब स्कोर 101 रन पर पहुंचा, तब तक भारतीय टीम के 3 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद, वेदांत त्रिवेदी (13 नॉट आउट) और विहान मल्होत्रा (17 नॉट आउट) ने चौथे विकेट के लिए 29 रनों की अटूट पार्टनरशिप की और भारत को आसान जीत दिलाई। विपक्षी टीम की ओर से मेसन क्लार्क, संधू और संजय ने एक-एक विकेट लिया।

अन्य प्रमुख खबरें