IND vs BAN U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार अर्धशतक

खबर सार :-
IND vs BAN U19 World Cup Live Score: भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अर्धशतक जड़ा।

IND vs BAN U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार अर्धशतक
खबर विस्तार : -

IND vs BAN U19 World Cup Live Score: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का 7वां मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। दोनों देशों के लिए यह मैच इसलिए अहम है, क्योंकि हाल के दिनों में दोनों देशों के राजनीतिक और खेल संबंध बिगड़े हैं। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को तीसरे ओवर में दोहरा झटका लगा। टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे 12 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। वेदांत त्रिवेदी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विहान 24 गेंदों में सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

IND vs BAN U19 Live Score: वैभव का अर्धशतक

इसके बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और अभिज्ञान कुंडू जोड़ी ने विकेट पर पैर जमा लिए हैं। इस जोड़ी ने भारत को मुश्किल स्थिति में से काफी हद तक बाहर निकालने में कामयाब रहे। इस दौरान वैभव ने 30 गेंद में शानदार अर्धशतक जड़ा। हालांकि लगातार विकेट गिरने के कारण वैभव उम्मीद से थोड़ा धीमा खेले। वैभव ने 67 गेंदों  में 72 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने छह चौके और तीन छक्के मारे। हालांकि वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए। उन्हें 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर इकबाल हुसैन इमोन ने आउट किया।

तनाव के बीच पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने 

बता दें कि यह अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में भारत का दूसरा ग्रुप स्टेज मैच है। इससे पहले, भारतीय टीम ने USA के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारत इस मैच को जीतकर अपनी लय बनाए रखना चाहेंगे। इसके अलावा, उनका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। जबकि यह मौजूदा वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का पहला मैच है। 

बांग्लादेश की टीम 2020 के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रही होगी, जब उन्होंने भारत को हराकर खिताब जीता था। T20 वर्ल्ड कप को लेकर चल रहे तनाव के बीच यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से रिलीज किए जाने के बाद से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में काफी उथल-पुथल मची हुई है।

IND vs BAN U19 World Cup: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया।

बांग्लादेश : मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), एमडी रिफत बेग, जवाद अब्रार, कलाम सिद्दीकी अलिन, मोहम्मद रिजवान हुसैन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समीउन बसीर रतुल,  इकबाल हुसैन एमोन, शेख पावेज़ जिबोन, अल फहद, साद इस्लाम राजिन।

अन्य प्रमुख खबरें