Big Bash League Sydney Sixers vs Sydney Thunder: बिग बैश लीग ( BBL 2026) में 37वां मैच शुरुक्रार को सिडनी सिक्सर्स बनाम सिडनी थंडर के बीच खेला गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस रोमांच मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर को 5 विकेट से हरा दिया। सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में, सिडनी सिक्सर्स ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की तूफानी शतक की बदौलत 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
हालांकि यह मैच स्टीव स्मिथ द्वारा बाबर आजम ( Babar Azam) को स्ट्राइक न देने के चलते चर्चा का विषय बन गया है। जिसके चलते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भयंकर बेइज्जती का सामना करना पड़ा। दरअसल बाबर आजम स्टीव स्मिथ के साथ सिडनी सिक्सर्स के लिए पारी का आगाज करने आए थे। लेकिन उनकी धीमी बैटिंग देखकर, कप्तान स्मिथ ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया। जिसके चलते दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण बन गया था। इतना ही नहीं अगली बॉल पर बाबर बोल्ड हो गए। वे महज 3 रन से फिफ्टी चूक गए। इससे नाराज बाबर ने मैदान से बाहर जाते हुए बाउंड्री लाइन पर बैट पटक दिया।
बता दें कि यह घटना तब हुई जब बाबर ( Babar Azam) क्रीज़ पर अच्छी तरह से सेट थे, उन्होंने 38 गेंदों में 47 रन बनाए थे। क्रिस ग्रीन के ओवर में लगातार तीन डॉट बॉल खेलने के बाद, बाबर ने ओवर की आखिरी गेंद पर स्ट्राइक बदलने के लिए सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से मना कर दिया। जबकि दोनों बल्लेबाजों के पास सिंगल लेने का मौका था। ओवर खत्म होने पर, पिच पर दोनों बल्लेबाजों के बीच कुछ बातचीत हुई, लेकिन बाबर साफ तौर पर असंतुष्ट दिखे।
हालांकि, स्मिथ ने जल्दी ही अपने फैसले को सही ठहराया। उन्होंने रयान हैडली के 12वें ओवर में लगातार चार छक्के जड़े दिए। उस ओवर में कुल 32 रन बने, जिससे यह BBL इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया और सिक्सर्स अपने टारगेट के तेजी से करीब पहुंच गए। 13वें ओवर में, स्मिथ ने नाथन मैकएंड्रयू के खिलाफ बाबर को स्ट्राइक दी। बाबर पहली ही गेंद पर आउट हो गए। आउट होने के बाद, बाबर गुस्से में डगआउट की ओर जाते दिखे, जिसका संबंध पहले के फैसले से जोड़ा गया। सिक्सर्स ने मैच पांच विकेट से जीत लिया। जबकि मैच के बाद बाबर मैदान पर नहीं दिखे।
मैच के बाद, स्मिथ ने बताया कि यह फैसला पूरी तरह से रणनीतिक था। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट उनसे तेजी से खेलने के लिए कह रहा था, लेकिन वह छोटी बाउंड्री का फायदा उठाने के लिए एक और ओवर लेना चाहते थे। स्मिथ ने कहा कि उस ओवर में लगभग 32 रन बने, जो टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए। स्मिथ का इरादा पावर सर्ज के लिए स्ट्राइक अपने पास रखने का था। दरअसल पावर सर्ज BBL में दो ओवर का फ्लोटिंग पावरप्ले होता है, जिसे 10वें ओवर के बाद कभी भी लिया जा सकता है।
मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने डेविड वॉर्नर के 65 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की बदौलत 189 रन बनाए थे। जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने स्टीव स्मिथ के 42 गेंदों पर 100 रनों की मदद से 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 191 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया और मैच 5 विकेट से जीत लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
एशेज में वेबस्टर की जगह जोश इंग्लिस को मौका देना हैरान करने वाला : रिकी पोंटिंग
Washington Sundar : भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी T20i सीरीज़ से बाहर
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: राहुल का शतक गया बेकार, न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
ICC rankings: विराट कोहली बने ODI के नए 'किंग', रोहित शर्मा को हुआ भारी नुकसान