BCB ICC controversy : टी20 विश्व कप मेज़बानी विवाद पर बीसीबी का आईसीसी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप

खबर सार :-
BCB ICC controversy : बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने टी20 विश्व कप वेन्यू को लेकर आईसीसी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूट्रल वेन्यू की छूट देने और बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को नज़रअंदाज़ करने पर विवाद गहराया।

BCB ICC controversy : टी20 विश्व कप मेज़बानी विवाद पर बीसीबी का आईसीसी पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप
खबर विस्तार : -

ढाका: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के बीच आगामी टी20 विश्व कप को लेकर टकराव गहराता जा रहा है। बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने आईसीसी पर दोहरा रवैया अपनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक ओर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विशेष छूट दी गई, वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की सुरक्षा चिंताओं को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।

 BCB ICC controversy : आईसीसी से भारत को मिलता है विशेषाधिकार - अमीनुल इस्लाम

ढाका में मीडिया से बातचीत के दौरान अमीनुल इस्लाम (Aminul Islam) ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब भारत (India) ने पाक (Pak) जाकर खेलने से इनकार किया था, तब आईसीसी (ICC) ने उसके लिए दुबई (Dubai) में न्यूट्रल वेन्यू की व्यवस्था की। इतना ही नहीं, भारत को अपने सभी मुकाबले एक ही मैदान पर, एक ही होटल में ठहरकर खेलने की सुविधा दी गई, जिसे उन्होंने “विशेषाधिकार” बताया। बीसीबी (BCB) का कहना है कि भारत में खेलने को लेकर बांग्लादेश सरकार की ओर से सुरक्षा संबंधी आशंकाएँ जताई गई हैं। इसी वजह से बोर्ड ने आईसीसी (ICC) से अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के मैच भारत के बजाय श्रीलंका (Sri Lanka) में कराए जाएँ। हालांकि, आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया।

 BCB ICC controversy : बांग्लादेश को हाइब्रिड मॉडल अपनाने की मंजूरी नहीं मिल रही - अमीनुल

अमीनुल इस्लाम (Aminul Islam) ने बताया कि आईसीसी ने उन्हें 1996 और 2003 विश्व कप (World Cup) के उदाहरण दिए, जब कुछ टीमों ने वेन्यू पर खेलने से इनकार किया था और उन्हें परिणाम भुगतने पड़े थे। लेकिन बीसीबी ने जवाब में हालिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के फैसले को सामने रख दिया, जहाँ परिस्थितियाँ लगभग समान थीं, फिर भी निर्णय अलग लिया गया। बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंका को सह-मेज़बान बताया जा रहा है, लेकिन वास्तव में यह एक हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) का हिस्सा है, जिसमें एक देश अपने मैच दूसरे देश में खेलता है। बांग्लादेश भी इसी मॉडल को अपनाने की मांग कर रहा है, जिसे अब तक मंज़ूरी नहीं मिली है।

 BCB ICC controversy : आईसीसी पहले ही 2024 से 2027 के वैश्विक टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को दे चुका है मंज़ूरी- बीसीबी

आईसीसी बोर्ड पहले ही 2024 से 2027 के वैश्विक टूर्नामेंट चक्र के लिए हाइब्रिड मॉडल को मंज़ूरी दे चुका है। इसी मॉडल के तहत महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 (Women's ODI World Cup 2025) में पाक ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। इसके बावजूद बांग्लादेश के मामले में लचीलापन न दिखाने पर सवाल उठ रहे हैं। अमीनुल इस्लाम ने यह भी कहा कि 24 घंटे की समयसीमा तय करना किसी वैश्विक संस्था को शोभा नहीं देता। उन्होंने दो टूक कहा कि बांग्लादेश टी20 विश्व कप खेलना चाहता है, लेकिन अपनी शर्तों और सुरक्षा चिंताओं के साथ। बीसीबी इस मुद्दे पर आईसीसी से संवाद जारी रखेगा और पीछे हटने वाला नहीं है।

आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि भारत में बांग्लादेश के लिए कोई ठोस सुरक्षा खतरा नहीं है और इस स्तर पर वेन्यू बदलने से भविष्य के टूर्नामेंटों के लिए गलत मिसाल कायम होगी। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि बांग्लादेश ने भारत जाने से इनकार किया, तो उसे टी20 विश्व कप से बाहर भी किया जा सकता है। यह विवाद अब सिर्फ एक टूर्नामेंट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रशासन की निष्पक्षता और समानता पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

अन्य प्रमुख खबरें