T20 World Cup 2026 से बांग्लादेश बाहर !  भारत में नहीं खेलने पर अड़ा BCB, स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका

खबर सार :-
Bangladesh T20 World Cup 2026: आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर बांग्लादेश अपना रुख साफ कर दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया था, जिसे ICC ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद पीसीबी ने T20 वर्ल्ड कप का बहिष्कार कर दिया है।

T20 World Cup 2026 से बांग्लादेश बाहर !  भारत में नहीं खेलने पर अड़ा BCB, स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका
खबर विस्तार : -

Bangladesh T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जगह बदलने की BCB की मांग को खारिज कर दिया। इसके बाद, बांग्लादेश सरकार के आदेश पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया। इस फैसले का मतलब है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब 2026 T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने गुरुवार (22 जनवरी ) को कहा कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने की कोई संभावना नहीं है। बांग्लादेश ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अपने वर्ल्ड कप मैच भारत के अलावा किसी और जगह कराने का अनुरोध किया था, लेकिन ICC ने इस मांग को ठुकरा दिया। हमारे फैसले को बदलने की कोई गुंजाइश नहीं है। हमें ICC से न्याय नहीं मिला। हालांकि, हमें अब भी उम्मीद है कि ICC हमारे साथ न्याय करेगा। भारत में सुरक्षा की स्थिति वैसी ही बनी हुई है।

 ICC की चेतावनी के बाद भी अड़ा रहा बांग्लादेश 

दरअसल आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को चेतावनी दी थी कि अगर टीम भारत का दौरा नहीं करती है, तो उसे 2026 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाएगा। इसके बावजूद, बांग्लादेश अपनी बात पर अड़ा रहा। बांग्लादेश ने मांग की थी कि ICC उसके मैच श्रीलंका में शिफ्ट करें। हालांकि, शेड्यूल पहले ही फाइनल हो जाने के कारण BCCI ने अपना फैसला नहीं बदला। क्योंकि T20 वर्ल्ड कप 2026 हाइब्रिड मॉडल पर होना है, और पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक BCB अभी भी ICC से पॉजिटिव जवाब की उम्मीद कर रहा है। उधर भारत जाने से मना करने के बाद, अब टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया जाएगा।

T20 World Cup 2026: ऐसा था बांग्लादेश का टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यल

7 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, दोपहर 3 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
9 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इटली, सुबह 11 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
14 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs इंग्लैंड, दोपहर 3 बजे, ईडन गार्डन्स (कोलकाता)
17 फरवरी 2026: बांग्लादेश vs नेपाल, शाम 7 बजे, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई)

Bangladesh T20 World Cup 2026:  स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका

अगर बांग्लादेश इस इवेंट से हट जाता है, तो स्कॉटलैंड को फायदा होगा। यह टीम अभी 14वें नंबर पर है, जिससे यह उन टीमों में सबसे ज़्यादा रैंक वाली टीम बन जाती है जो T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं। T20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच होना है, जिसकी मेज़बानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे।

रहमान के आईपीएल से हटने पर बढ़ा विवाद

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं के कारण मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने का भारी विरोध हो रहा था। वहीं BCCI के कहने पर उन्हें 3 जनवरी को केकेआर ने रहमान को टीम से हटा दिया था। इससे नाराज़ बांग्लादेश सरकार ने देश में IPL मैचों के प्रसारण पर बैन लगा दिया। साथ ही  खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए, उन्होंने 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बदलने की भी मांग की थी।

अन्य प्रमुख खबरें