UP Davos Summit 2026: 12,820 करोड़ के निवेश समझौतों के साथ 'ग्रीन इकोनॉमी' को मिलेगी नई रफ़्तार

खबर सार :-
UP Davos Summit 2026: दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश ने 12,820 करोड़ से अधिक के निवेश समझौतों पर मुहर लगाई। इनमें 8,000 करोड़ का वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट और 4,000 करोड़ का एकीकृत स्टील प्लांट मुख्य आकर्षण रहे।

UP Davos Summit 2026: 12,820 करोड़ के निवेश समझौतों के साथ 'ग्रीन इकोनॉमी' को मिलेगी नई रफ़्तार
खबर विस्तार : -

दावोस/लखनऊ: स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक 2026 में उत्तर प्रदेश का 'मिशन 1 ट्रिलियन इकोनॉमी' मज़बूती से आगे बढ़ रहा है। आयोजन के तीसरे दिन राज्य के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्षमता का लोहा मनवाते हुए भारी निवेश आकर्षित किया। बुधवार को राज्य सरकार ने वेस्ट-टू-एनर्जी, स्टील और बायोगैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 12,820 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया।

कचरे से कंचन: 8,000 करोड़ का वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट

उत्तर प्रदेश की 'ग्रीन ग्रोथ' रणनीति को उस समय बड़ी सफलता मिली जब आरईसी लिमिटेड (REC Limited) ने राज्य में 500 मेगावॉट की कृषि अवशेष आधारित वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजनाओं के लिए हाथ मिलाया। इस 8,000 करोड़ के निवेश से न केवल पराली जलाने की समस्या का समाधान होगा, बल्कि राज्य की ऊर्जा सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। यह कदम प्रधानमंत्री के नेट जीरो 2070 लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में उत्तर प्रदेश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्टील और बायोगैस क्षेत्र में बड़ी छलांग

औद्योगिक विस्तार की कड़ी में रश्मि मेटलर्जिकल प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में 1 एमटीपीए (MTPA) क्षमता वाला एकीकृत स्टील प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है। 4,000 करोड़ के इस निवेश से राज्य में बुनियादी ढांचे को मज़बूती मिलेगी और हज़ारों युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही, स्वच्छ ईंधन के क्षेत्र में कार्बन कम्पास सर्विसेज एलएलपी ने 820 करोड़ के निवेश के साथ ब्रिकेटिंग और कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) संयंत्रों के लिए एमओयू किया है। इसी दिशा में रेनर्जी डायनेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने 70 टन प्रतिदिन क्षमता वाले सीबीजी संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाएगा।

कंपनी/संस्था निवेश राशि (करोड़ में) क्षेत्र/परियोजना
आरईसी लिमिटेड रूपये 8,000 500 MW वेस्ट-टू-एनर्जी
रश्मि मेटलर्जिकल रूपये 4,000 एकीकृत स्टील प्लांट
कार्बन कम्पास सर्विसेज रूपये 820 CBG एवं कार्बन क्रेडिट
रेनर्जी डायनेमिक्स -- 70 TPD सीबीजी संयंत्र

वैश्विक दिग्गजों के साथ रणनीतिक संवाद

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नेतृत्व में यूपी के प्रतिनिधिमंडल ने दुनिया की अग्रणी कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा की। इनमें टेक महिंद्रा, सिस्को (CISCO), और एबी इनबेव (AB InBev) जैसी बड़ी कंपनियां शामिल रहीं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और श्नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ हुई बैठकों में नवाचार, सस्टेनेबिलिटी और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ज़ोर दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अमित सिंह, इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद और यूपीनेडा के निदेशक इंदरजीत सिंह शामिल हैं, जो राज्य की नई औद्योगिक नीतियों और निवेश मित्र वातावरण को वैश्विक निवेशकों के सामने पेश कर रहे हैं।

अन्य प्रमुख खबरें