Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज को 78वीं पुण्यतिथि है। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 में हुई थी। गांधी जी को प्यार से बापू कहा जाता है। गांधी जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू ने हमेशा स्वदेशी पर ज़ोर दिया, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प की भी आधारशिला है। उनका व्यक्तित्व और कार्य देशवासियों को हमेशा कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करेगा।" एक और पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, "पूज्य बापू ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा पर ज़ोर दिया। इसमें बिना हथियारों के दुनिया को बदलने की शक्ति है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि। महात्मा गांधी ने भाषा, क्षेत्र और जाति से बंटे देश को एकजुट किया और स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। स्वदेशी, स्वराज और स्वच्छता को मिलाकर एक गौरवशाली भारत की कल्पना करने वाले महात्मा गांधी के विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।"
कांग्रेस पार्टी ने X पर ट्वीट किया, "सत्य और अहिंसा के पुजारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि। बापू के आदर्श हमें हमेशा न्याय और शांति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे।" कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "वैष्णव जन तो तेने कहिए जे, पीर पराई जाने रे, पर-दुखे उपकार करे तोये, मन अभिमान न आने रे (भगवान का सच्चा भक्त वही है जो दूसरों के दर्द और दुख को समझता है, दूसरों का भला करता है, लेकिन अपने मन में किसी भी तरह का घमंड नहीं आने देता)।" उन्होंने आगे लिखा, "नफरत का जो जहर हमें बापू से दूर ले गया, उसका इलाज भी बापू के रास्ते में ही मिलता है... सच्चाई की रोशनी, अहिंसा की ताकत और प्यार की करुणा।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य 'बापू' का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा और मानवता के प्रति उनकी अद्वितीय करुणा हमेशा पूरी दुनिया को रोशन करती रहेगी। आइए हम 'बापू' के आदर्शों को आत्मसात करें और एक समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं। बापू के आदर्श और उनके विचार हमेशा हमारा मार्गदर्शन करेंगे और नई पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।" राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं! उनका व्यक्तित्व और उनके आदर्श मूल्य आने वाली पीढ़ियों को मानवता, करुणा और न्याय के रास्ते पर चलने के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।"
गौरतलब है कि गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था। उन्हें प्यार से बापू कहा जाता है। 30 जनवरी, 1948 को उनकी हत्या कर दी गई थी। उनकी पुण्यतिथि हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है, जिसमें देश भर के नेता और नागरिक शांति, एकता और नैतिक साहस की उनकी स्थायी विरासत को श्रद्धांजलि देते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Economic Survey 2026: वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत बना दुनिया का ब्राइट स्पॉट
गुजरात की झांकी ने फिर रचा इतिहासः गणतंत्र दिवस परेड में लगातार चौथी बार जीता ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’
UGC के नए नियमों पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने पक्षकारों से किये तीखे सवाल
केंद्रीय बजट 2026 से क्या हैं उम्मीदें? रक्षा, खनिज, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा फोकस
Budget 2026 Update: जानिए उन अफसरों के बारे में जो तय कर रहे हैं देश की आर्थिक दिशा
आ गया New Aadhaar App : अब मोबाइल नंबर से लेकर पता बदलने तक मिलेगी पूरी डिजिटल सुविधा
सरकार केंद्रीय बजट 2026-27 में पूंजीगत व्यय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है : एसबीआई रिपोर्ट