Ajit Pawar Antim Sanskar: अजित दादा पंचतत्व में विलीन, बेटों ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम

खबर सार :-
Ajit Pawar Funeral LIVE Updates: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान में लाया गया। जहां उनके दोनों बेटों ने मुखाग्नि दी। अजित पवार के अंतिम संस्कार में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए।

Ajit Pawar Antim Sanskar: अजित दादा पंचतत्व में विलीन, बेटों ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम
खबर विस्तार : -

Ajit Pawar Antim Sanskar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार का गुरुवार को बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम संस्कार में उनका पूरा परिवार मौजूद था। अजित पवार के दोनों बेटों  बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने पिता को मुखाग्नि दी। सभी अंतिम संस्कार की रस्में बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट में पूरी की गईं। इस तरह, अजित पवार की राजनीतिक यात्रा, जो बारामती से शुरू हुई थी, उसी इलाके में समाप्त हो गई।

Ajit Pawar Funeral: अजित पवार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई VVIP

उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इसके अलावा, अजित पवार की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखा गया। इससे पहले गुरुवार सुबह अजित पवार के पार्थिव शरीर को उनके कातेवाड़ी स्थित आवास पर लाया गया था।

Ajit Pawar plane crash: प्लेन क्रैश में हुआ था अजित पवार का निधन

गौरतलब है कि पवार की बुधवार सुबह 8:45 बजे एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। उनकी मौत के बाद महाराष्ट्र में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य भर के सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

AAIB करेगी हादसे की जांच 

पुलिस ने विमान दुर्घटना के संबंध में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की है। इसके अलावा, विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जांच अपने हाथ में ले ली है। VT-SSK रजिस्ट्रेशन नंबर वाला विमान VSR वेंचर्स द्वारा संचालित किया जा रहा था। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा दी गई पूरी जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान एक Learjet 45 था जिसका रजिस्ट्रेशन VT-SSK था और इसे VSR वेंचर्स द्वारा संचालित किया जा रहा था। फ्लाइट क्रू द्वारा शुरू में लैंडिंग सीक्वेंस को रोकने का फैसला करने के बाद, फ्लाइट को ठीक 8:43 AM पर रनवे 11 पर लैंड करने की इजाजत दी गई।

अन्य प्रमुख खबरें