जम्मू-कश्मीर के डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवानों की गई जान

खबर सार :-
Doda Road Accident: जम्मू -कश्मीर के डोडा में खानी टॉप के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे 10 जवान शहीद हो गए और कई अन्य घायल हो गए। सेना और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवानों को बचाया गया और उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में 200 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, 10 जवानों की गई जान
खबर विस्तार : -

Jammu-Kashmir Doda Road Accident:  जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से एक दुखत खबर सामने आई है। यहां गुरुवार को भारतीय सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 200 फिट गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना ने 10 बहादुर जवानों की जान चली गई। जबकि कई सैनिक जख्मी बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भभद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर खन्नी टॉप इलाके में हुआ है। फिलहाल पुलिस और सेना का राहत एवं बचाव अभियान जारी।

Doda Road Accident: वाहन में 17 जवान थे सवार 

बताया जा रहा है कि सेना के इस वाहन में कुल 17 जवान सवार थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का बाहर भद्रवाह-चंबा इंटर-स्टेट रोड पर खन्नी टॉप के पास से गुजर रहा था और एक ऊंची पोस्ट की ओर जा रहा था। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 फिट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 10 जवानों की मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रुप से घायल है।

हादसे की खबर मिलते ही सेना और पुलिस की एक जॉइंट टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय लोग भी पुलिस और रेस्क्यू टीमों की मदद के लिए शामिल हो गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 10 सैनिकों के शव बरामद किए गए। जबकि गंभीर रुप से घायल कई की सैनिकों की हालत गंभीर है। उनमें से तीन को एयरलिफ्ट करके उधमपुर के कमांड हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका खास इलाज चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और सीएम ने जताया दुख 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शोक व्यक्त किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "डोडा में हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुखी हूँ, जिसमें हमने अपने 10 बहादुर भारतीय सेना के जवानों को खो दिया। हम अपने बहादुर जवानों की अनुकरणीय सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। इस गहरे दुख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। 10 घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुँचाया गया है। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "मुख्यमंत्री ने भद्रवाह-चंबा रोड पर खन्नी टॉप पर सेना के वाहन के साथ हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने त्वरित बचाव और राहत अभियानों की भी सराहना की।"

Doda Road Accident: महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख

महबूबा मुफ्ती ने एक X पोस्ट में लिखा, "डोडा से दुखद खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, जहां सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 10 बहादुर जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना।"

अन्य प्रमुख खबरें