Tejas Crash Dubai: इंडियन एयर फ़ोर्स का लेटेस्ट स्वदेशी फाइटर जेट तेजस शुक्रवार दुबई एयर शो में क्रैश हो गया है। इस एक्सीडेंट में पायलट की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद एयर फ़ोर्स ने पूरी जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। यह घटना लोकल टाइम के हिसाब से दोपहर 2:10 बजे तब हुई, जब हजारों दर्शक विमान के करतब देख रहे थे। विमान हवा में शानदार मोड़ ले रहा था, तभी अचानक उसने नियंत्रण खो दिया। कुछ ही सेकंड में, तेजस जेट सीधे जमीन पर जा गिरा। जिसके बाद एक ज़ोरदार धमाका हुआ, जिससे अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर काले धुएं का गुबार उठ गया।
हालांकि क्रैश के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। एयर फ़ोर्स डिटेल्ड जानकारी इकट्ठा कर रही है। भारतीय वायुसेना ने एक ऑफ़िशियल बयान जारी करके हादसे की पुष्टि की। एयर फ़ोर्स ने बताया कि दुबई एयर शो 2025 में उनका एक तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। एयर फ़ोर्स ने बताया कि हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिसके के कारण उसकी मौत हो गई। क्रैश के तुरंत बाद, एयर शो की इमरजेंसी मैनेजमेंट टीम और लोकल एडमिनिस्ट्रेटिव यूनिट्स मौके पर पहुंचीं और स्थिति को कंट्रोल किया।
IAF ने कहा कि वह पायलट की मौत से हुए नुकसान पर गहरा दुख जताता है और इस मुश्किल समय में दुखी परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। IAF ने हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी बनाने की घोषणा की है। जांच टीम सही वजह का पता लगाने के लिए फ़्लाइट के टेक्निकल, ऑपरेशनल और सेफ़्टी प्रोसीजर के हर पहलू की डिटेल्ड स्टडी करेगी।
गौरतलब है कि तेजस भारत का देश में बना हल्का मल्टी-रोल कॉम्बैट विमान है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डिज़ाइन और बनाया था। दुबई एयर शो 2025 में इसकी मौजूदगी को ग्लोबल स्टेज पर भारत की एयरोस्पेस क्षमताओं को दिखाने का एक अहम मौका माना जा रहा था। हादसे की पूरी वजह टेक्निकल जांच के बाद ही साफ होगी। एक्सपर्ट टीमें टेक्निकल डेटा की स्टडी करेंगी।
दुबई एयर शो 2025 के ऑर्गनाइजर ने भी भारतीय पक्ष के साथ कोऑर्डिनेट किया है और हादसे के सभी पहलुओं की जांच में सहयोग का भरोसा दिया है। भारत ने यूनाइटेड अरब अमीरात में हुए दुबई एयर शो 2025 में अपनी एडवांस्ड डिफेंस क्षमताओं, टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल क्षमताओं को बड़े पैमाने पर दिखाया है।
दरअसल दुबई एयर शो इंटरनेशनल एयरक्राफ्ट का शोकेस है। बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस, एयर फोर्स और टेक्नोलॉजी फर्म अपने नए एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, वेपन सिस्टम और एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी दिखाती हैं। शुक्रवार को पांच दिन के एयर शो का आखिरी दिन था। दुबई एयर शो 1989 में शुरू हुआ था और यह दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर दो साल में होता है। यह लगातार तीसरा साल है जब तेजस ने इसमें हिस्सा लिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
शशि थरूर बोले- ग्लोबल संकटों में ‘असफलताओं’ के बाद भी UN बेहद जरूरी
Dubai Airshow Tejas Crash : भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, स्थल पर मचा हड़कंप
SIR पर विपक्ष चला रहा नकारात्मक एजेंडा : भूपेंद्र सिंह
Kolkata Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी कोलकाता की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
SIR रोकने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कहा-ये बेहद खतरनाक...
रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किले, डिफेंस डीलर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दायर की चार्जशीट
कौमी एकता सप्ताह का किया गया शुभारम्भ, समाज को दिया गया ये संदेश
सुप्रीम कोर्ट ने 'ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स एक्ट 2021' को घोषित किया असंवैधानिक
Legacy of Indira Gandhi : निर्णायक नेतृत्व, बड़े बदलाव और भारत की दिशा तय करने वाली प्रधानमंत्री
Indira Gandhi Birth Anniversary : देश ने ‘आयरन लेडी’ को याद किया, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Delhi Blast का अब खुलेगा राज, 13 दिन की ED रिमांड पर अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जावेद सिद्दीकी