आसमान में ही खत्म हो गया सितारों का सफर: जब प्लेन क्रैश बना इन मशहूर हस्तियों के लिए काल

खबर सार :-
विमान और हेलीकॉप्टर हादसे कई बार जिंदगी की सबसे बड़ी त्रासदी बन जाते हैं। राजनीति, सिनेमा और समाज के चमकते सितारे इन दुर्घटनाओं में असमय बुझ गए। इन घटनाओं ने सुरक्षा मानकों, मौसम पूर्वानुमान और तकनीकी सतर्कता की अहमियत को बार-बार रेखांकित किया है। हर हादसा एक सबक छोड़ जाता है, जिसे भूलना भारी पड़ सकता है।

आसमान में ही खत्म हो गया सितारों का सफर: जब प्लेन क्रैश बना इन मशहूर हस्तियों के लिए काल
खबर विस्तार : -

Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार की बारामती में प्लेन क्रैश में मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। 66 वर्षीय अजित पवार बुधवार की सुबह मुंबई से बारामती जा रहे थे, जहां वह जिला परिषद चुनाव के लिए चार सभाओं को संबोधित करने वाले थे। उनका चार्टर्ड विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया, जिसमें पांचों सवारों की मौत हो गई।  

दरअसल, यह कोई पहली घटना नहीं है जब विमान हादसे में देश की किसी बड़ी और मशहूर हस्ती की मौत हुई है। यह हादसा पुराने जख्मों को कुरेदता है। इससे पहले भी कई सितारे विमान हादसे में जान गंवा चुके हैं। इस लिस्ट में राजनेताओं के साथ ही साउथ की सुपरस्टार सौंदर्या का भी नाम शामिल है।

सुरक्षित माना जाने वाला सफर बन रहा जानलेवा

हवाई यात्रा को सबसे सुरक्षित माध्यमों में गिना जाता है, लेकिन जब तकनीकी खराबी, मौसम की मार या मानवीय चूक सामने आती है, तो यही सफर जानलेवा बन जाता है। भारत में कई ऐसी चर्चित हस्तियां रही हैं, जिनका जीवन एक भयावह विमान या हेलीकॉप्टर हादसे में असमय खत्म हो गया। इन हादसों ने न सिर्फ परिवारों को तोड़ा, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया। वहीं हवाई यात्रा को सुरक्षित बनाने की कोशिशों में जुटे इंजीनियर्स और विमान सेवा प्रदाता कंपनियों के लिए भी चुनौती लगातार बढ़ती जा रही है।

सौंदर्या: प्रेग्नेंसी में बुझ गया सुपरस्टार का चिराग

तेलुगु और हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री, ‘सूर्यवंशम’ फेम सौंदर्या की मौत आज भी फैंस को सन्न कर देती है। 17 अप्रैल 2004 को 32 वर्षीय सौंदर्या बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से करीमनगर जा रही थीं। टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान क्रैश हो गया और आग की लपटों में घिर गया। दर्दनाक पहलू यह था कि हादसे के वक्त सौंदर्या गर्भवती थीं। उनके साथ भाई अमरनाथ, पायलट जॉय फिलिप्स और भाजपा कार्यकर्ता रमेश कदम भी सवार थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

माधवराव सिंधिया: राजनीति का कद्दावर चेहरा खो गया

30 सितंबर 2001 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन एक विमान हादसे में हो गया। वे कानपुर में होने वाली रैली के लिए जा रहे थे। खराब मौसम के कारण उनका निजी विमान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास क्रैश हो गया। 56 वर्षीय सिंधिया के साथ विमान में कुल आठ लोग सवार थे और कोई भी जीवित नहीं बचा। यह हादसा भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ा झटका था।

जीएमसी बालयोगी: लोकसभा स्पीकर का दुखद अंत

3 मार्च 2002 को लोकसभा स्पीकर और तेलुगु देशम पार्टी के नेता जीएमसी बालयोगी की मौत हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई। वे भीमावरम से हैदराबाद लौट रहे थे। खराब मौसम और तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर कृष्णा जिले के कैकलूर के पास एक तालाब में गिर गया। 50 वर्षीय बालयोगी का निधन संसद के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक माना जाता है।

संजय गांधी: एक साहसी उड़ान, जो आखिरी साबित हुई

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की मौत 23 जून 1980 को हुई। 33 वर्षीय संजय दिल्ली फ्लाइंग क्लब के पिट्स एस-2ए विमान से एरोबैटिक करतब कर रहे थे। सफदरजंग एयरपोर्ट के पास नियंत्रण खोने के बाद विमान क्रैश हो गया। इस हादसे ने देश की राजनीति की दिशा ही बदल दी।

तरुणी सचदेव: मासूम उम्र में टूटा सपना

‘रसना गर्ल’ और फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आ चुकीं चाइल्ड एक्ट्रेस तरुणी सचदेव की मौत ने हर आंख नम कर दी। 14 मई 2012 को, अपने 14वें जन्मदिन पर तरुणी मां के साथ नेपाल के जोमसोम एयरपोर्ट के पास विमान हादसे का शिकार हो गईं। विमान रनवे पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में उनकी मां की भी मौत हो गई।

विजय रूपाणी और वाईएस राजशेखर रेड्डी

12 जून 2025 को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत एयर इंडिया फ्लाइट क्रैश में हुई। अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान टेकऑफ के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 241 लोगों की जान चली गई। वहीं, 2 सितंबर 2009 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी का हेलीकॉप्टर नल्लामाला जंगल में क्रैश हो गया। खराब मौसम और तकनीकी खराबी इस हादसे की वजह बनी।

अन्य प्रमुख खबरें