Confident Group Chairman CJ Roy Suicide: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे हर कोई हैरान है। शुक्रवार को देश की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी कॉन्फिडेंट ग्रुप (Confident Group) के संस्थापक और चेयरमैन सीजे रॉय ने बेंगलुरु में अपने दफ्तर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही अशोकनगर पुलिस मौके पर पहुंची। यह घटना दोपहर करीब 3.15 बजे हुई। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय इनकम टैक्स (IT) विभाग की रेड चल रही थी। रॉय की आत्महत्या के बाद, इनकम टैक्स अधिकारियों ने रेड की प्रक्रिया बीच में ही छोड़ दी।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी दो गाड़ियों में रॉय के ऑफिस पहुंचे और रेड की। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स अधिकारियों ने सीजे रॉय से करीब एक घंटे तक पूछताछ की। दोपहर में जब रॉय अपने ऑफिस लौटे तो उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया और पिस्तौल से अपनी छाती में गोली मार ली। गोली की आवाज से ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद, रॉय के कर्मचारी उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक सीजे रॉय की आत्महत्या से कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने बताया कि रॉय के परिवार के कई बिजनेस हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज थे। हालांकि, आत्महत्या का सही कारण अभी भी जांच के दायरे में है। फिलहार पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि रॉय ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बार-बार की रेड के कारण यह कदम उठाया होगा। घटना वाले दिन भी इनकम टैक्स अधिकारियों ने बेंगलुरु में उनकी प्रॉपर्टी पर भी रेड की थी। पुलिस ने कहा कि मौत का असली कारण परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने और शुरुआती जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा।
बता दें कि कॉन्फिडेंट ग्रुप, जिसकी शुरुआत 19 साल पहले हुई थी, एक बड़ा ग्रुप है जिसके बिजनेस भारत, यूएई और यूएसए में फैले हुए हैं। यह कंपनी बेंगलुरु, केरल और दुबई में कई जाने-माने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के डिज़ाइन और कंस्ट्रक्शन में शामिल है। रॉय अपने मिलनसार स्वभाव और सार्वजनिक कार्यक्रमों और रियलिटी शो के माध्यम से युवाओं के साथ अपनी सफलता की कहानी साझा करने के लिए जाने जाते थे। इतना ही नहीं वह ज़रूरतमंद स्टूडेंट्स की मदद करते थे। रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थे।
कॉन्फिडेंट ग्रुप के मालिक सीजे रॉय की नेट वर्थ 9000 करोड़ रुपये थीं। उनके पास एक प्राइवेट जेट और 200 से ज़्यादा लग्जरी कारें थीं, जिनमें 12 रोल्स-रॉयस शामिल थीं। इसके अलावा बुगाटी वेरॉन, फेरारी, कोएनिगसेग अगेरा, मैकलारेन, लैम्बोर्गिनी हुराकैन और एवेंटाडोर कलेक्शन जैसी कारें हैं। मूल रूप से केरल के रहने वाले रॉय का कारोबार कर्नाटक और दुबई में फैला हुआ था। कॉन्फिडेंट ग्रुप केरल और कर्नाटक में एक रियल एस्टेट डेवलपर है। उधर, रॉय की खुदकुशी की जानकारी होते ही पत्नी और बेटा शनिवार को बेंगलुरु के बॉवरिंग अस्पताल में पोस्टमॉर्टम सेंटर पहुंचे गए हैं। रॉय के परिवार में पत्नी लिनी रॉय, बेटा रोहित और एक बेटी रिया हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने जारी की आंधी-बारिश की चेतावनी
ऑपरेशन त्राशी-1: किश्तवाड़ में आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षाबलों ने डोलगाम को घेरा
Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी-अमित शाह सहित तमाम नेताओं ने किया नमन
Economic Survey 2026: वैश्विक अनिश्चितता के बीच भारत बना दुनिया का ब्राइट स्पॉट
गुजरात की झांकी ने फिर रचा इतिहासः गणतंत्र दिवस परेड में लगातार चौथी बार जीता ‘पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड’
UGC के नए नियमों पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने पक्षकारों से किये तीखे सवाल